आपातकालीन चेतावनी: Extreme – अति क्या आपको अपने फ़ोन पर बजर (Buzzer) की आवाज़ के साथ कोई संदेश प्राप्त हुआ है? दरअसल, पिछले कुछ महीनों में कई बार लोगों के फोन पर ऐसे मैसेज आए हैं. ऐसे संदेशों का उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति के दौरान लोगों को तेजी से जानकारी प्रदान करना है। यह अलर्ट सिस्टम सेल ब्रॉडकास्ट का हिस्सा है। आइए जानते हैं इसकी डिटेल.

मंगलवार दोपहर अचानक कई लोगों के फोन से अजीब आवाजें आने लगीं। यह आवाज एक अलर्ट सायरन की तरह थी, जो किसी आपात स्थिति के दौरान सुनाई देती है. ये आवाज स्मार्टफोन से आ रही थी. दरअसल, लोगों के स्मार्टफोन पर एक अलर्ट मैसेज आ रहा था। इस अलर्ट के कारण साइलेंट रखा गया फोन भी बजने लगा।

अगर आपके फोन पर भी ऐसा कोई मैसेज आया है तो घबराने की जरूरत नहीं है. यह अलर्ट मैसेज दूरसंचार विभाग की ओर से भेजा जा रहा है, जो एक सैंपल टेस्टिंग का हिस्सा है। यह पैन-इंडिया अलर्ट सिस्टम का हिस्सा है, जिसे धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक भेजा जा रहा है।

इस चेतावनी संदेश का क्या अर्थ है?

अलर्ट मैसेज इमरजेंसी अलर्ट: एक्सट्रीम (Extreme) के नाम से आ रहा है। इसमें लिखा है कि यह एक सैंपल टेस्टिंग मैसेज है, जो दूरसंचार विभाग के सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम द्वारा भेजा गया है। इस संदेश पर ध्यान न दें. इस पर किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं है.’ यह संदेश पैन-इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का परीक्षण करने के लिए भेजा गया है। इसका उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा में सुधार करना और आपातकाल के समय उन्हें समय पर चेतावनी प्रदान करना है।


यह सेल अलर्ट मैसेज सिर्फ फोन पर ही नहीं बल्कि स्मार्टवॉच पर भी भेजा गया है। नए अलर्ट सिस्टम को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह डिवाइस के साइलेंट होने पर भी आवाज करता है। हालांकि, कुछ लोगों के फोन पर यह मैसेज बिना किसी अलर्ट रिंग या वाइब्रेशन के भी आया है। संभव है कि किसी बग की वजह से ऐसा हुआ हो.

आपको ये संदेश क्यों मिल रहे हैं?

अब तक आप समझ गए होंगे कि यह एक आपातकालीन चेतावनी प्रणाली है। यानी सरकार आपात स्थिति में कोई भी जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए इसका इस्तेमाल करेगी. सरकार इस प्रणाली का उपयोग बाढ़, सुनामी, भूकंप और भूस्खलन जैसी स्थितियों में लोगों को चेतावनी भेजने के लिए करेगी। यह नोटिफिकेशन क्षेत्र के अनुसार भेजा जा सकता है.

इसके लिए दूरसंचार विभाग राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ मिलकर काम कर रहा है। यह पहली बार नहीं है जब लोगों के फोन पर इस तरह का अलर्ट मैसेज आया हो. इससे पहले जुलाई में भी यह अलर्ट मैसेज भेजा गया था. कुछ दिन पहले भी कुछ यूजर्स के फोन पर ये मैसेज आया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *