Election Commission New Delhi : चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ चुनावी युद्ध घोष का शंख नाद कर दिया गया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, सबसे पहले विधान सभा चुनाव मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा. इसके बाद ही मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा. छत्तीसगढ़ में 2 चरणों 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोट डाला जाएगा. वहीं, 23 नवंबर को राजस्थान और 30 नवंबर को तेलंगाना में वोटिंग किया जाएंगे. सभी 5 राज्यों में नतीजे 3 दिसंबर को ही आएंगे.

सभी 5 राज्यों के नतीजे एक साथ ही 3 दिसंबर को आएंगे.

मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा

40 सीटों वाले मिजोरम विधानसभा में एक चरण यानी 7 नवंबर को मतदान होना है. मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर 2023 को समाप्त हो जाएगा. राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव नवंबर 2018 में हुआ था, जिसमें मिजो नेशनल फ्रंट (Mizo National Front) ने जीत हासिल की थी और राज्य में सरकार बनाई थी. तब जोरमथांगा मिजोरम का मुख्यमंत्री बने थे.

मध्यप्रदेश मैं सीटें- 230, 17 नवंबर को मतदान होगा

230 सीटों वाले मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को 1 चरण में ही मतदान होगा. एमपी राज्य में विधानसभा का कार्यकाल 6 जनवरी 2024 को समाप्त होने वाला है. मध्यप्रदेश में पिछला विधानसभा चुनाव नवंबर 2018 में हुआ था. एमपी चुनाव में कांग्रेस ने राज्य में सरकार बनाई थी और कमलनाथ मुख्यमंत्री बने थे. लेकिन मार्च 2020 में, 22 कांग्रेस (Congress) विधायकों ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा (BJP) में शामिल हो गए थे. इसके बाद मध्यप्रदेश में सरकार गिर गई थी और इसके बाद मुख्यमंत्री कमल नाथ को इस्तीफा देना पड़ा था. इसके बाद ही भाजपा ने राज्य में सरकार बनाई थी और शिवराज सिंह चौहान को फिर से मुख्यमंत्री बनाया गया था.

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा

छत्तीसगढ़ में मतदान दो चरणों में होगा. यहां 7 और 17 नवंबर को मतदान यानी वोटिंग होगी. 90 सीटों वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल 3 जनवरी 2024 को समाप्त होगा. छत्तीसगढ़ मैं पिछला विधानसभा चुनाव नवंबर 2018 में हुआ था. इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल की थी और भूपेश बघेल राज्य के मुख्यमंत्री बने थे.

राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान होगा

राजस्थान में विधानसभा का कार्यकाल 14 जनवरी 2024 को समाप्त होने वाला है. राज्य की 200 सीटों वाला विधान सभा पर 23 नवंबर को मतदान होगा. 2018 में हुए चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में सरकार बनाई थी और अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बने थे.

तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगा

तेलंगाना विधानसभा का कार्यकाल (Tenure) 16 जनवरी 2024 को समाप्त होने वाला है. 119 सीटों वाले तेलंगाना विधान सभा में 30 नवंबर को मतदान होगी. यहां पिछली बार दिसंबर 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे और तेलंगाना राष्ट्र समिति(Telangana Rashtra   Samithi) ने राज्य में सरकार बनाई थी. इसका नाम अब बदल कर भारत राष्ट्र समिति (Bharat Rashtra Samiti) कर दिया गया है. और चंद्रशेखर राव दूसरी बार तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री बने थे.

इन 5 राज्यों में 16 करोड़ वोटर है

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव तारीखों का ऐलान करते हुए यह बताया है कि 5 राज्यों की 679 सीटों पर 16 करोड़ मतदाता हैं. इनमें से 60 लाख वोटर पहली बार यानी फर्स्ट टाइम वोट डालेंगे. मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़, राजस्थान में 5.25 करोड़ और तेलंगाना में 3.17 करोड़, छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़ और मिजोरम में 8.52 लाख मतदाता हैं. इन सभी राज्यों में 1.77 लाख मतदान केंद्र यानी पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *