दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची भी जारी कर दी है. वही पार्टी ने अरीबा खान को ओखला विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ को पटेल नगर विधानसभा से टिकट दिया है. पार्टी ने गोकलपुर से अपना उम्मीदवार बदल दिया है. अब तक कांग्रेस ने 63 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.
INC की तीसरी लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के नाम हैं. वही पार्टी ने गोकलपुर-एससी सीट से प्रमोद कुमार जयंत की जगह अब ईश्वर बागड़ी को टिकट दिया है. वहीं घोंडा विधानसभा सीट से वरिष्ठ नेता भीष्म शर्मा पर भरोसा जताया गया है. वही इससे पहले कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट में 26 नामों का ऐलान किया था.
दिल्ली के जंगपुरा विधानसभा से फरहाद सूरी को मिला टिकट
कांग्रेस पार्टी ने जंगपुरा से फरहाद सूरी को टिकट दिया है. ये आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी इसी सीट से चुनाव लड़ रहे है. इसके अलावा सीमापुरी विधानसभा से राजेश लिलोठिया, उत्तम नगर विधानसभा से मुकेश शर्मा और बिजवासन विधानसभा से देवेंद्र सहरावत चुनाव लड़ेंगे.
यहां देखें कांग्रेस की तीसरी लिस्ट

