UPI Transaction : अब UPI से कर सकते 5 लाख तक का फ्री ट्रांजेक्शन, अब नहीं लगेगा कोई चार्ज, जानें शर्तें और नियम -upi-transaction
AVN News, New Delhi अभी के समय में डिजिटल लेनदेन काफी बढ़ चुका है। इसी को देखते हुए अब लोग UPI ID का इस्तेमाल करते हैं। यदि आप PhonePe, Google Pay, Paytm का इस्तेमाल करते हो तो यह आर्टिकल वा लेख को आपको जरूर पढ़नी चाहिए। RBI ने हालही में एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके अंतर्गत UPI के माध्यम से की गई ट्रांजेक्शन की राशि को और पहले के मुक़ाबले अधिक बढ़ाया गया है।
RBI ने बढ़ाया पेमेंट का दायरा:
आपको बता दें कि RBI गवर्नर शक्तिदास ने नई पॉलिसी को जारी करते हुए यह जानकारी दी है कि अब आप UPI के माध्यम से 1 लाख रुपये की धनराशि के स्थान पर अब 5 लाख रुपये तक की धनराशि का पेमेंट कर सकते हैं। लेकिन आपको बता दे की फ़िलहाल इसका उपयोग शिक्षण संस्थानों और हॉस्पिटल तक सीमित कर दिया गया है।
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया (NPCI) की लिमिट:
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया यानी की NPCI ने UPI से पेमेंट करने की लिमिट तय कर दी है। NPCI के अनुसार अब प्रत्येक यूजर हर दिन 1 लाख रुपये तक की पेमेंट कर सकता है। जो लोग प्रतिदिन 100 से 200 रुपये तक की पेमेंट करते हैं। उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी। लेकिन जो व्यक्ति प्रतिदिन ज्यादा ट्रांजेक्शन करते हैं उन्हें समस्या हो सकती है। आइये अब जानते हैं कि कौन – कौन सी App के माध्यम से ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
इन App से कर सकते हैं इतना लेनदेन:
यदि आप Google Pay का इस्तेमाल करते हैं तो आप प्रतिदिन दिन में 1 लाख रुपये तक की ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। लेकिन यदि आप Paytm का इस्तेमाल करते हैं तो आप प्रति घंटे 20 हजार रुपये तक की ट्रेन्जेक्शन कर सकते हैं। अब Paytm से आप 1 घंटे में 5 बार तथा अधिकतम 20 बार पैसे भेज सकते हैं। आप यदि PhonePe App का इस्तेमाल करते हो तो प्रतिदिन 1 लाख रुपये तक की ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। यह उस बैंक खाते पर भी निर्भर करता है जिससे व्यक्ति पैसे ट्रांसफर कर रहा है।
Note:
|| मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल (आलेख ), लेख “UPI Transaction : अब UPI से कर सकते 5 लाख तक का फ्री ट्रांजेक्शन, अब नहीं लगेगा कोई चार्ज, जानें शर्तें और नियम -upi-transaction” जरुर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की रीडर को तकनीक (Tech) के विषय में पूरी सही जानकारी प्रदान की जाये।
अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…..
By: KP
Edited by: KP
YouTube channel link: AVN India “my thought your views”