AVN News Desk: जैसे जैसे लोक सभा चुनाव के दिन करीब आ रहा है वैसे वैसे पॉलिटिकल पार्टिया अपना कुनवा मजबूत करने में जुटी है इसी बीच विपक्षी इंडिया गठबंधन (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के घटक दलों की आज एक अहम और महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. इसमें INDIA गठबंधन के सभी प्रमुख डिजिटल माध्यम से जुड़ेंगे और इस दौरान गठबंधन को मजबूत करने, सीट बंटवारे पर रणनीति बनाने और इस गठजोड़ का संयोजक नियुक्त करने को लेकर चर्चा भी की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस पार्टी नेता और बंगाल सीएम ममता बनर्जी इस वर्चुअल बैठक में शामिल नहीं होंगे क्योंकि वह पूर्व व्यस्तताओं में व्यस्त हैं.
इस बैठक में विपक्षी गठबंधन का संयोजक नियुक्त करने पर भी चर्चा होगी. सूत्र बताते हैं कि जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) बिहार सीएम नीतीश कुमार को संयोजक बनाना चाहती है जिसका टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस पार्टी) विरोध कर रही है. वर्चुअल बैठक आयोजित करने का यह दूसरा प्रयास है क्योंकि कुछ दिन पहले भी किया गया ऐसा ही एक प्रयास सफल नहीं हो पाया था.
टीएमसी (TMC) नहीं होगी बैठक में शामिल
तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) के एक सूत्र ने बताया है कि पार्टी को शुक्रवार शाम को इस बैठक के बारे में सूचित किया गया था और पश्चिम बंगाल की सीएम के पहले से ही कुछ निर्धारित कार्यक्रम हैं जिसके कारण वह इसमें शामिल नहीं हो सकती हैं. तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) ने यह भी पेशकश की थी कि बैठक अगले सप्ताह हो सकती है. सूत्र ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) इंडिया ब्लॉक के साथ खड़ी है और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हराने के लिए प्रतिबद्ध है.

इन सभी मुद्दों पर होगी चर्चा
‘एक्स’ X पर एक पोस्ट में, कांग्रेस पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि INDIA ब्लॉक के नेता 13 जनवरी, 2024 को सुबह 11:30 बजे ज़ूम यानी डिजिटल माध्यम से बैठक करेंगे. उन्होंने कहा कि, ‘ इस बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी जिनमें सीट-बंटवारे की बातचीत, 14 जनवरी से इंफाल से शुरू होने वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे भी शामिल हैं.’

कई मुद्दों पर नहीं बन पा रही है आपसी सहमति
2024 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) से मुकाबला करने और उसे हराने के लिए INDIA ब्लॉक के बैनर तले कम से कम 28 विपक्षी दल एक साथ एक मंच पर आए हैं. हालांकि, कई मुद्दे हैं जिनका अभी समाधान होना बाकी है. इस गठबंधन में एक संयोजक की नियुक्ति होना भी अभी शामिल है. सीटों पर दावों और प्रतिदावों के कारण विपक्षी गुट के सदस्यों के साथ सीट-बंटवारे की बातचीत भी अभी तक सार्थक नहीं रही है. सूत्रों ने कहा है कि विभिन्न दलों के नेता इन सभी मतभेदों को दूर करने और गुट को और मजबूत करने के लिए बैठक करेंगे.
इंडिया गठबंधन की पहले भी हो चुकी हैं कई बैठकें
आप को बता दें कि विपक्षी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस यानी इंडिया गठबंधन की पहले भी कई बैठकें हो चुकी हैं. बिहार की राजधानी पटना, बेंगलुरु और मुंबई के बाद गठबंधन की बैठक देश की राजधानी दिल्ली में भी हो चुकी है. पहली मीटिंग बिहार की राजधानी में पटना में 23 जून को हुई थी. वहीं दूसरी मीटिंग कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 17 और 18 जुलाई को हुई थी. तीसरी बैठक महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 31 और 1 सितंबर को हुई थी. चौथी बैठक दिसंबर में देश की राजधानी दिल्ली में हुई थी. इन बैठकों में पार्टियों को एक साथ लाने से लेकर सीट बंटवारे तक की चर्चा भी हो चुकी है. हालांकि राज्यवार सीट बंटवारा का मामला अभी तक फंसा हुआ है. माना जा रहा है कि इस बैठक में इस मुद्दे को सुलझाने पर काम भी किया जाएगा.