AVN News Desk New Delhi: INDIA  गठबंधन की शनिवार को एक वर्चुअल बैठक हुई है. इस इंडिया गठबंधन बैठक में 10 दलों के नेताओं ने शिरकत की है. कहा जा रहा है कि इस बैठक में नीतीश कुमार को गठबंधन का संयोजक बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया था. लेकिन खुद नीतीश कुमार ने इसके लिए राजद सुप्रीमो लालू यादव के नाम की पैरवी की है.

INDIA गठबंधन बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने कहा लालू यादव जी सबसे वरिष्ठ

बिहार सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि लालू यादव जी सबसे वरिष्ठ हैं. उन्हें गठबंधन का संयोजक बनाया जाना चाहिए. सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार ने कहा है कि कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है इसलिए गठबंधन का चेयरमैन कांग्रेस पार्टी के नेता को ही बनाना चाहिए. मैं संयोजक नहीं बनना चाहता हूं. में गठबंधन मै बिना पद के काम करूंगा और गठबंधन को मजबूत करूंगा.

INDIA गठबंधन
लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार फाइल फोटो

आप को बता दें कि सूत्रों के हवाले से खबर है कि इंडिया ब्लॉक की बैठक में सीताराम येचुरी, कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और ब्लॉक के अन्य नेताओं ने बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा था.

जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की ओर से पार्टी के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह और संजय झा शामिल हुए. जेडीयू नेता संजय झा ने कहा है कि वर्चुअल मीटिंग के दौरान कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का प्रस्ताव रखा है. इस पर बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी को ही इंडिया ब्लॉक का अध्यक्ष बनना चाहिए. संजय झा के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार ने संयोजक बनने को लेकर अभी कोई सहमति नहीं दी है. नीतीश कुमार ने मीटिंग में कहा, ‘मेरी किसी पद में कोई दिलचस्पी नहीं है. हम चाहते हैं कि गठबंधन जमीन पर आगे बढ़े और जरूरी है कि गठबंधन में शामिल दलों में एकजुटता बनी रहे.

वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि सीट शेयरिंग सबसे बड़ी चुनौती है. नीतीश कुमार ने बैठक में बड़े दलों के नेताओं के शामिल नहीं होने पर कहा है कि यह अच्छा संकेत बिलकुल नहीं है.

आप को बता दें कि ममता बनर्जी पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों का हवाला देकर बैठक में शामिल नहीं हुईं. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक मीटिंग में नहीं शामिल होने के पीछे तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी ) सुप्रीमो की नाराजगी बताई जा रही है. क्योंकि वह नीतीश कुमार को इंडिया ब्लॉक का संयोजक बनाए जाने पर बिलकुल सहमत नहीं हैं. बैठक शुरू होने से पहले ही कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी पर तीखा जुबानी हमला भी बोला था.

INDIA गठबंधन
ममता बनर्जी फाइल फोटो

क्या ममता बनर्जी और कांग्रेस पार्टी के बीच फंसा है पेंच?

जैसे-जैसे 2024 का लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी व पीएम नरेंद्र मोदी को हराने के लिए विपक्ष ने इंडिया गठबंधन बनाया है, लेकिन सीट शेयरिंग व संयोजक बनाए जाने पर पेंच फंसा हुआ है. कहा जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और कांग्रेस पार्टी के बीच सामंजस्य नहीं बैठ पा रहा है. कांग्रेस पार्टी चाहती है कि उसे सूबे में कम से कम 8 से 10 सीटों पर चुनाव लड़ाया जाए, जबकि सीएम ममता बनर्जी कांग्रेस पार्टी को मात्र दो से तीन सीटें देने के मूड में हैं. उनकी नाराजगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह इस बैठक में शामिल भी नहीं हुई हैं. इसके अलावा टीएमसी प्रमुख नहीं चाहती थीं नीतीश कुमार को गठबंधन का संयोजक बनाया जाए. आप को बता दें कि ममता बनर्जी पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों का हवाला देकर बैठक में शामिल नहीं हुईं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *