AVN News Desk New Delhi: आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों की इंडिया गठबंधन के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर लगातार मंथन जारी है. इसी बीच कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को साथ में बैठक की है. इस मीटिंग में AAP की तरफ से 4 नेता पहुंचे हैं. इनमें आम आदमी पार्टी की तरफ से आप के राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा, संदीप पाठक, सौरभ भारद्वाज और आतिशी शामिल रहे है. शुक्रवार शाम को जब बैठक खत्म हुई तो आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा ने मीटिंग को सकारात्मक बताया है. वहीं, कांग्रेस पार्टी की ओर से मीटिंग में शामिल हुए कांग्रेस पार्टी मे वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा है, कि हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच मीटिंग खत्म होने पर आखिर क्या बोले राघव चड्ढा?
आप को बता दें कि शुक्रवार को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच सीट शेयरिंग के लिए बैठक हुई है. इस बैठक में आखिर क्या तय हुआ है, ये तो अभी सामने नहीं आया है, हालांकि दोनों ही दलों के नेताओं ने जिस तरह की प्रतिक्रिया दी है, उसमें उन्होंने इस मीटिंग को सकारात्मक ही बताया है. शाम को बैठक खत्म होने के बाद आप नेता राघव चड्ढा ने अपने बयान में कहा है कि, ‘आज हुई मुलाकात काफी सकारात्मक रही है. हर राज्य पर हम टिप्पणी नहीं कर सकते है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि, अरविंद केजरीवाल कल इंडिया ब्लॉक की वर्चुअल बैठक में भाग लेंगे. दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी से इस बैठक में मौजूद रहे सलमान खुर्शीद ने कहा है कि, हमें आज मीटिंग में एक बढ़िया केमिस्ट्री देखनी को मिली है, हम निर्णय की ओर बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.
8 जनवरी को भी हुई थी बैठक दोनो पार्टी की
वहीं, इस मीटिंग से पहले ही आम आदमी पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना था कि आज की बैठक में भी दिल्ली, गोवा, गुजरात, पंजाब और हरियाणा के लिए सीट शेयरिंग पर ज्यादा फोकस रहने वाला है. आप को बता दें कि इससे पहले 8 जनवरी को भी आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस पार्टी के बीच सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हो चुकी है. मीटिंग में कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी दोनों ने अपनी मांगों और प्रस्ताव संबंधित दस्तावेज भी साझा किए थे. सूत्रों के मुताबिक बैठक काफी सकारात्मक मानी गई थी. दोनों ही पार्टियों ने उन रणनीतियों और सीटों की संख्या के बारे में चर्चा की थी, जिन पर वे अलग-अलग राज्यों में चुनाव लड़ना चाहती हैं.
लोकसभा की तैयारी के लिए गोवा जाएंगे अरविंद केजरीवाल
एक तरफ दिल्ली में इंडिया ब्लॉक के लिए सीट बंटवारे के लिए बैठक हुई तो वहीं, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल के गोवा दौरे का ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का गोवा दौरा पर जा रहे हैं. मुख्यमंत्री 18, 19 और 20 जनवरी को गोवा में रहेंगे. उनका इस दौरान लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र तैयारियों से जुड़ा हुआ है. वे वहां, गोवा में कार्यकर्ताओं से संवाद भी करेंगे. इससे पहले 11 और 12 जनवरी के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का गोवा दौरा प्रस्तावित था. पिछला प्रस्तावित दौरा गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों की तैयारियों से जुड़ी मीटिंग के कारण ही कैंसल हो गया था.