Internet Banking Alert Tips in Hindi

Internet Banking Alert Tips in Hindi: ध्यान दें, क्या आप भी करते हैं इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल? तो भूलकर भी न करें ये गलतियां

Internet Banking Alert Tips Hindi: पहले के मुकाबले अब लगभग सभी कामों को करना बेहद आसान हो गया है और ये सब हुआ है टेक्नोलॉजी के आने के वजह से। जैसे- बैंकिंग सेक्टर को ही देख लीजिए। अब किसी को पैसे भेजना हो या प्राप्त करने में बिलकुल भी समय नहीं लगता है क्योंकि ऑनलाइन के माध्यम से ये काम अब आप मिनटों में कर सकते हैं। यूपीआई (UPI) और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए पैसे भेजना तो बेहद ही आसान हो गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी एक छोटी सी गलती के कारण आप साइबर ठगों के निशाने पर आ सकते हैं और आपके बैंक खाते में सेंध मारी हो सकती है यानि कि आपके बैंक खाते का बैलेंस ज़ीरो हो सकता हैं? 

शायद नहीं, पर अगर आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ बातों का खास ध्यान रखें। तो चलिए जानते हैं ये कौन सी बातें हैं… 

    Internet Banking Alert Tips Hindi

इन गलतियों से कैसे बचें:-

Internet Banking Alert Tips Hindi

अपना नेट बैंकिंग पासवर्ड नियमित रूप से बदलें

पहली बार जब आप अपने Internet Banking Account में लॉगिन करते हैं तो आपको बैंक द्वारा दिए गए पासवर्ड का उपयोग करना होगा। अपने खाते को सुरक्षित रखने के लिए आपको यह Internet Banking Password बदलना होगा। इसके अलावा आप नियमित अंतराल पर अपना पासवर्ड बदलते रहें। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि अपने पासवर्ड को हमेशा गोपनीय रखें। इसकी जानकारी किसी के साथ साझा ना करें और न ही इसे कहीं लिखकर रखें।

अनजान मेल व लिंक पर क्लिक ना करें

आपके पास कोई ऐसा ऑफर्स वाला ईमेल आता है जिसमें आपको इस पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है और साथ ही आपकी नेट बैंकिंग की जानकारी मांगी जा रही है, तो रुकिए। ऐसी गलती बिलकुल न करें क्योंकि बैंक अधिकारी या बैंक की तरफ से आपकी बैंकिंग जानकारी कभी नहीं मांगी जाती है।

ये भी पढ़े: हर साल ऐसे कटती है बैंक आपकी जेब, जानें कितने तरह के होते हैं बैंक चार्जेज

सार्वजनिक कंप्यूटर का उपयोग न करें

अगर आप ऑफिस का लैपटॉप या कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे हैं और इसमें अपना नेट बैंकिंग लॉगिन करते हैं, तो ऐसा करने से अगर सिस्टम पर हैकर्स का हमला होता है तो आपकी नेट बैंकिंग में भी सेंध लग सकती है और आपका बैंक खाता खाली हो सकता है जिससे आपको आर्थिक रूप से नुकसान हो सकता है।

ये भी पढ़े: Google AdSense Address Pin Verify कैसे करें?

अपनी बैंकिंग डिटेल किसी के साथ साझा न करें

एक बात को काफी अच्छे से समझें कि अपनी बैंकिंग डिटेल को कभी भी किसी के साथ साझा न करें ! न ही अपनी इंटरनेट बैंकिंग आईडी किसी को दें और न ही पासवर्ड। हमेशा खुद ही सिक्योर नेटवर्क पर लॉगिन करें और फिर लॉगआउट कर दें।  बैंक कभी भी फोन या ईमेल के जरिए अपने कस्टमर की गोपनीय जानकारी नहीं मगती है। इसलिए चाहे आपको बैंक के नाम पर कोई भी फोन कॉल आए या ईमेल, अपनी लॉगिन जानकारी न दें। अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड का प्रयोग बैंक के आधिकारिक लॉगिन पेज पर ही करें। लॉगिन करते समय URL में ‘https://’ देखें। इसका मतलब है कि वेबसाइट सुरक्षित है।

अपने बैंक खाते की नियमित जांच करते रहें

कोई भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने के बाद अपना बैंक खाते को चेक करें और जांच करें कि आपके खाते से सही राशि काटी गई है या नहीं। यदि आपको कोई ट्रांजैक्शन गलत लगे तो इसकी जनकरी व शिकायत अपने बैंक को करें।

अपना इंटरनेट बैंकिंग URL टाइप करें

किसी ईमेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करने की तुलना में ब्राउजर के एड्रेस बार में अपना बैंक URL टाइप करना अधिक सुरक्षित है। जालसाज नकली वेबसाइट के लिंक के साथ ईमेल के साथ भेजते हैं जो हूबहू बैंक की मूल वेबसाइट की तरह डिजाइन किए जाते हैं। अगर आप किसी ऐसी वेबसाइट पर लॉगिन करते हैं तो आपको बहुत नुकसान हो सकता है। लॉग ऑन करते समय, URL में ‘https://’ चेक करें और सुनिश्चित करें।

एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर का उपयोग करें

अपने कंप्यूटर को वायरस और हैकिंग से से बचाने के लिए एक बढ़िया एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर का उपयोग करें। एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर के पायरेटेड संस्करण मुफ्त में उपलब्ध हो सकते हैं, लेकिन वे आपके कंप्यूटर को नए वायरस से बचाने में सफल नहीं होंगे। इसके अलावा, आपको समय-समय पर सॉफ्टवेयर में अपडेट के लिए नोटिफिकेशन भी मिलता रहेगा।

ये भी पढ़े: Pan Number से GST Number कैसे पता करे?

Note:

|| मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल (आलेख ), लेख Internet Banking Alert Tips in Hindi जरुर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की रीडर को  तकनीक (Tech Tips, Tech  Knowledge) के विषय में पूरी सही जानकारी प्रदान की जाये।

!!अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…..!!

By: KP
Edited  by: KP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *