Aadhaar Free Update Deadline : सितंबर का महीना कई जरूरी कामों के लिए महत्वपूर्ण है, दरअसल इसी महीने में इनकी डेडलाइन खत्म हो रही हैं. इनमें एक जरूरी काम आपकी पहचान का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुके आधार कार्ड (Aadhaar Card) से जुड़ा हुआ भी है. जी हां, आपको UIDAI अभी 10 साल पुराने आधार को अपडेट कराने की सुविधा बिल्कुल फ्री दे रही है और ये काम बिना पैसे के निपटाने की डेडलाइन सितंबर 2024 में ही खत्म (Free Aadhaar Update Deadline) हो  रही है. और ऐसे में इसे करने के लिए आपके पास महज 6 दिन का समय ही बाकी है, चूकने पर आपको इस काम के लिए पैसे चुकाने होंगे.

14 सितंबर तक फ्री आधार अपडेट सुविधा

वही आपकी नागरिकता का प्रमाण होने के साथ ही आधार कार्ड (Aadhaar Card) बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर जमीन-मकान खरीदने तक के लिए बेहद ही जरूरी है. इस बीच, जरूरी है कि आपके आधार कार्ड में दर्ज सभी डिटेल अपडेट हो. वही ये काम अभी भी आप फ्री में कर सकते हैं, क्योंकि 14 सितंबर तक UIDAI ऑनलाइन डॉक्युमेंट्स अपडेट करने की सुविधा फ्री में दे रहा है. और इसकी डेडलाइन को कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है और ऐसे में अब ये फ्री सर्विस और आगे बढ़ाई जाने की उम्मीद अब कम ही नजर आ रही है. ऐसे में अगर आपने आधार अपडेट नहीं किया है, तो जल्द से जल्द कर लें अपडेट.

सितंबर

कई बार बढ़ाई जा चुकी है डेडलाइन

वही आप को बता दें कि यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI/यूआईडीएआई) ने पिछले 10 साल से ज्‍यादा समय पहले बनवाए गए आधार कार्ड (Aadhaar Cad) को फ्री में अपडेट करवाने की सुविधा दी हुई है और इसकी डेडलाइन को कई बार अब तक आगे बढ़ाया जा चुका है. वही पहले इस सर्विस के फ्री में इस्तेमाल करने की अंतिम तिथि को 14 मार्च से बढ़ाकर 14 जून 2024 कर दिया गया था और फिर इसे तीन महीने के लिए और आगे बढ़ाकर 14 सितंबर तक कर दिया गया था.

डेडलाइन के बाद चुकाना होगा इतना शुल्‍क

आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने की इस तय डेडलाइन (Aadhaar Update Deadline) के बाद आपको ये जरूरी काम करने के लिए अब पैसे देने होंगे. वही इसके लिए 50 रुपये का शुल्क देना होता है. खास बात ये है कि यूआईडीएआई (UIDAI) द्वारा दी जा रही आधार कार्ड अपडेट करने की यह मुफ्त सर्विस केवल myAadhaar Portal पर ही उपलब्ध है. वही अब ऑफलाइन अपडेट पर शुल्क अभी भी लागू है.

सितंबर

ऐसे आप फटाफट कर लें डिटेल अपडेट

UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट
https://uidai.gov.in/ पर जाएं.

और आप होमपेज पर माई आधार पोर्टल पर जाएं और आधार नंबर-रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी से लॉग इन करें.

इसके बाद अपनी डिटेल की जांच यानी चेक करें और अगर डिटेल सहीं हैं तो सही वाले बॉक्‍स पर टिक करें. वही डेमोग्राफिक जानकारी का गलत मिलने पर ड्रॉप-डाउन मेनू से पहचान वाले दस्‍तावेज सेलेक्‍ट करें और अपना डॉक्‍यूमेंट अपलोड कर दें.

वही ध्यान रहे कि यह दस्‍तावेज जेपीईजी (JPG) , पीएनजी (PNG)और पीडीएफ (PDF ) के रूप में अपलोड किया जा सकता है.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *