AVN News Desk: महाराष्ट्र में जमीन को लेकर हुए झगड़े के बाद सत्ताधारी दो दलों के नेताओं में विवाद इस कदर बढ़ा है कि एक विधायक ने दूसरे नेता को ही गोली मार दी. आरोपी बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ ने शिंदे गुट की शिवसेना नेता महेश गायकवाड़ पर थाने के अंदर ही पांच राउंड की फायरिंग कर दी. मामला ठाणे के उल्हासनगर का है जहां हिल लाइन पुलिस थाने के अंदर गोलीबारी की यह घटना हुई है. पुलिस ने बताया है कि आरोपी बीजेपी विधायक को अरेस्ट कर लिया गया है.

वहीं महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दिए हैं. गिरफ्तार भाजपा विधायक गणपत गायकवाड़ को मेडिकल जांच के लिए पुलिस स्टेशन से बाहर लाया जा रहा है. उन्हें आज ही कोर्ट में पेश किया जाएगा. घटना के सिलसिले में गायकवाड़ समेत तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.

डीसीपी सुधाकर पठारे का कहना है कि, “छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनमें से तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य तीन की तलाश अभी जारी है. एफआईआर में आईपीसी और आर्म्स एक्ट की सभी धाराएं लगाई गई हैं.”

महाराष्ट्र पुलिस ऑफिसर के चैंबर में मारी है गोली

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दत्तात्रेय शिंदे ने मीडिया को बताया है कि बीजेपी के कल्याण से विधायक गणपत गायकवाड़ ने शुक्रवार रात उल्हासनगर इलाके में हिल लाइन पुलिस स्टेशन में सीनियर इंस्पेक्टर के चैंबर के अंदर कल्याण के शिवसेना प्रमुख महेश गायकवाड़ पर 5 राऊंड की गोलियां चला दीं. गणपत गायकवाड़ ने अपनी गिरफ्तारी से पहले एक समाचार चैनल से कहा है कि उनके बेटे को पुलिस थाने में पीटा जा रहा था इसलिए उन्होंने यह फायरिंग की.उन्होंने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र में ‘अपराधियों का साम्राज्य’ स्थापित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. महेश गायकवाड़ को पहले एक स्थानीय मीरा अस्पताल ले जाया गया है लेकिन हालत बिगड़ने के बाद उन्हें ठाणे स्थित जुपिटर अस्पताल में ले जाया गया है. शिवसेना की कल्याण इकाई के प्रभारी गोपाल लांडगे ने कहा है कि, ‘उनका (महेश गायकवाड़ का) ऑपरेशन सफल रहा है.’

एक जमीन विवाद को लेकर थाने पहुंचे थे दोनों पक्ष

एडिशनल सीपी शिंदे के मुताबिक, गणपत गायकवाड़ का बेटा जमीन विवाद के सिलसिले में शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्टेशन आया था, तभी महेश गायकवाड़ अपने लोगों के साथ वहा पहुंचे. बाद में गणपत गायकवाड़ भी थाने में पहुंचे. अधिकारी के मुताबिक, विधायक और शिवसेना नेता के बीच विवाद के दौरान, गणपत गायकवाड़ ने कथित तौर पर सीनियर इंस्पेक्टर के कक्ष के अंदर महेश गायकवाड़ पर अंधा धुंध गोलियां चलाईं, जिससे वह और उनका सहयोगी बूरी तरह से घायल हो गए.

आरोपी बीजेपी विधायक बोले- मुझे कोई पछतावा नहीं

गणपत गायकवाड़ ने एक समाचार चैनल से बात चित करते हुए कहा है कि,’हां, मैंने (उसे) खुद गोली मारी है. मुझे कोई भी पछतावा नहीं है. अगर मेरे बेटे को पुलिस स्टेशन के अंदर पुलिस के सामने ही पीटा जा रहा है, तो मैं क्या करूंगा?  उन्होंने दावा किया है कि उन्होंने पांच राउंड फायरिंग की है.बीजेपी विधायक ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ‘महाराष्ट्र में अपराधियों का एक साम्राज्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं.’ बीजेपी और शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल और सरकार हैं.

महाराष्ट्र
बीजेपी विधायक और शिव सेना नेता फाइल फोटो

बीजेपी विधायक गणपत ने कहा है कि, ‘यदि एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री हैं तो महाराष्ट्र में केवल अपराधी ही पैदा होंगे. आज उन्होंने मुझ जैसे भले आदमी को अपराधी बना दिया है.’ पुलिस ने गणपत गायकवाड़ के अलावा दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने कहा है कि, उन पर 307 (हत्या का प्रयास) और 120बी (आपराधिक साजिश) सहित भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत ही मामला दर्ज किया गया है.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *