गिद्धौर-मौरा वाया मांगोबंदर बायपास सड़क बनी जानलेवा

गिद्धौर-मौरा वाया मांगोबंदर बायपास सड़क बनी जानलेवा, ग्रामीणों के लिए खतरों की घंटी !

जमुई (गिद्धौर):
गिद्धौर से मौरा होते हुए मांगोबंदर मोड़ तक की बायपास सड़क, जो कभी लाखों की लागत से क्षेत्र को विकास की दिशा में जोड़ने के उद्देश्य से बनाई गई थी, आज ग्रामीणों के लिए जानलेवा खतरा बन चुकी है। सड़क की जर्जर हालत, गड्ढों से भरे रास्ते, और कीचड़ से सना मार्ग अब आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं की वजह बन गया है।

स्कूल जाने वाले बच्चे, बुजुर्ग और रोजमर्रा के यात्रियों के लिए यह रास्ता एक दहशत का पर्याय बन चुका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की यह दुर्दशा किसी भी समय बड़ी दुर्घटना को जन्म दे सकती है।

इस मार्ग पर भारी वाहनों, खासकर बालू लदे ट्रकों के लगातार परिचालन ने सड़क को और भी खस्ताहाल बना दिया है। धोबघट, बंधौरा, मौरा, धनिया ठीका, अलखपुरा और निजुआरा जैसे कई गांव इस मार्ग पर निर्भर हैं, लेकिन उनके लिए यह सड़क अब एक दुर्घटनाओं का अड्डा बन गई है।

स्थानीय लोगों ने गंभीर नाराजगी जताई है कि न तो विभागीय पदाधिकारी, न ही जनप्रतिनिधि इस सड़क की मरम्मत को लेकर कोई ठोस कदम उठा रहे हैं। दोपहिया वाहन चालकों, पैदल यात्रियों और ऑटो चालकों को आए दिन जान जोखिम में डालकर इस रास्ते से गुजरना पड़ता है।

गांववालों का आरोप है कि यह सड़क अब राजनीतिक फुटबॉल बन गई है। झाझा के विधायक दामोदर रावत और जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह के बीच यह तय ही नहीं हो पा रहा है कि यह सड़क किसके क्षेत्राधिकार में आती है, और इसी भ्रम में प्रशासन की चुप्पी इस संकट को और गहरा बना रही है।

यह भी पढ़े : Bihar top 10 Collages: बिहार के टॉप 10 कॉलेजसभी स्ट्रीम के लिए बेहतरीन विकल्प..

Gidhaur /Jamui News : गिद्धौर-मौरा वाया मांगोबंदर बायपास सड़क बनी जानलेवा,
गिद्धौर-धोबघट, बंधौरा, मौरा, धनिया ठीका, अलखपुरा और निजुआरा वाया बायपास सड़क

अब सवाल यह है:

  • प्रशासन की चुप्पी और लापरवाही ग्रामीणों की जान पर भारी पड़ रही है।
  • कब तक ग्रामीण ऐसे हालातों में जान जोखिम में डाल कर सफर करते रहेंगे?
  • कब प्रशासन और नेताओं की नींद टूटेगी?
  • क्या आमजन की जान की कोई कीमत नहीं?
  • अब समय आ गया है कि आवाज़ उठाई जाए — सड़क की मरम्मत हो, और ग्रामीणों को सुरक्षित आवागमन का अधिकार मिले। 
गिद्धौर-मौरा वाया मांगोबंदर बायपास सड़क बनी जानलेवा
गिद्धौर-मौरा वाया मांगोबंदर बायपास सड़क

अब वक्त आ गया है कि जनता अपनी आवाज़ बुलंद करे।

प्रशासन और नेताओं को जवाबदेह ठहराते हुए, इस सड़क की मरम्मत और पुनर्निर्माण की मांग अब प्राथमिकता बननी चाहिए। यह केवल एक सड़क नहीं, बल्कि ग्रामीणों के जीवन और सुरक्षा का रास्ता है।

यह भी पढ़े : जमुई के गिद्धौर का दुर्गा पूजा बेहद मशहूर है, चंदेल राजवंश के द्वारा बनवाए दुर्गा मंदिर की जानिए खासियत

Note:

Disclaimer: यह आर्टिकल व लेख केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है। यह आर्टिकल प्रकाशक किसी भी त्रुटि या चूक के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।

| मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल व लेख “! Gidhaur /Jamui News : गिद्धौर-मौरा वाया मांगोबंदर बायपास सड़क बनी जानलेवा, ग्रामीणों के लिए खतरों की घंटी ! ! जरुर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की रीडर को तकनीक पूरी सही जानकारी प्रदान की जाये।

!!अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…..!!

By: KP
Edited  by: KP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *