Bihar/Jamui। जमुई सदर अस्पताल में एक महिला की हरकत को देख कर लोग बिलकुल ही दंग रह गए। सांप के डंसने के बाद अंधविश्वास के महा मकड़जाल में फंसी ख़ैरा थाना के पिपराटांड़ गांव निवासी सिंटू देवी सिर पर ईंट रखकर इलाज के लिए शनिवार की देर रात सदर अस्पताल पहुंच गई। जिसे देख कर लोग बिलकुल दंग रह गए। सिंटू देवी के कारनामों को देखने के लिए काफी लोग इकट्ठा होने लगे जैसे मेला लगा हो।

जमुई सदर अस्पताल के चिकित्सक ने किया ईलाज

हालांकि चिकित्सक के द्वारा सिर पर रखे ईंट को हटाया गया और आप को बता दें कि इलाज मेडिकल पद्धति से ही किया गया। सिंटू देवी ने बताया है कि उसे घोरकरैत सांप ने डंस लिया था। उंसके बाद स्थानीय स्तर पर झाड़-फूंक कराया गया था, फिर सांप का विष (Venom) नहीं चढ़ने के एवज में किसी ने सिर पर ईंट रखने की सलाह दी थी। उंसके बाद वह सिर पर ईंट रखकर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल पहुंची। हालांकि चिकित्सक के द्वारा इलाज करने के बाद रविवार की सुबह ही सिंटू देवी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बहरहाल सिर पर ईंट रखने का मामला जमुई सदर अस्पताल में चर्चा का विषय बना रहा।

जमुई

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *