AVN News Sports Desk : टीम इंडिया के दिग्गज कैप्टन कूल के नाम से महशूर एमएस धोनी की प्रतिष्ठित नंबर 7 जर्सी अब किसी अन्य भारतीय खिलाड़ी के लिए उपलब्ध नहीं होगी. महेंद्र सिंह धोनी के इंटरनेशनल रिटायरमेंट के करीब 3 साल के बाद BCCI ने यह फैसला किया है. BCCI ने बताया है कि एमएस धोनी ने अपने पूरे करियर में जो नंबर अपनी टीशर्ट पर पहना था, उसे रिटायर करने का फैसला किया है.

महेंद्र सिंह धोनी की टीशर्ट को रिटायर करने की जानकारी ‘इंड‍ियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट में सामने आई है. इस तरह का सम्मान पाने वाले पहले एकमात्र अन्य क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हैं. साल 2017 में सच‍िन तेंदुलकर की सिग्नेचर नंबर 10 जर्सी को भी हमेशा के लिए र‍िटायर कर दिया गया था यानी की अब 10 नम्बर वाली जर्सी किसी भी भारतीय खिलाड़ी को नहीं मिल सकेगा.

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि एमएस धोनी की प्रतिष्ठित नंबर 7 जर्सी किसी अन्य भारतीय क्रिकेटर द्वारा नहीं पहनी जाएगी. बतौर इंटरनेशनल क्रिकेटर के रूप में उनके महेन्द्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट के तीन साल बाद खेल में उनके योगदान को ट्र‍िब्यूट देते हुए उनके द्वारा पहने गए 7 नंबर को ‘रिटायर’ यानी कि।सेवामुक्त करने का फैसला किया गया है.

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने 2007 में टी20 विश्व कप, फिर 2011 में वनडे विश्व कप और फिर 2013 में आईसीसी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी जीती थी. महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला 15 अगस्त 2020 को किया था. वह टेस्ट फॉर्मेट से सबसे पहले संन्यास 2014 में ही ले चुके थे.

BCCI ने सभी डेब्यू करने वाले ख‍िलाड़‍ियों को दी जानकरी

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों, खासकर डेब्यू करने वाले प्लेयर्स को सूचित कर दिया है कि उनके पास तेंदुलकर और धोनी से जुड़े नंबरों का विकल्प अब नहीं है.

BCCI से जुड़े एक अध‍िकारी ने बताया है कि नए ख‍िलाड़‍ियों से कहा गया कि वे एमएस धोनी की नंबर 7 जर्सी को ना चुने. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खेल में उनके योगदान के लिए टी-शर्ट को रिटायर करने का फैसला किया है. डेब्यू करने वाले नए खिलाड़ी को नंबर 7 अब नहीं मिल सकता, और नंबर 10 पहले से ही उपलब्ध नंबरों की सूची से बाहर है.

क्या है टीम इंडिया (भारतीय ) की टीशर्ट के नंबर को चुनने का नियम

बीसीसीआई (BCCI) के फैसले से टीम इंडिया के खिलाड़ियों के विकल्प सीमित हो गए हैं. एक नियम के रूप में, ICC सभी खिलाड़ियों को 1 और 100 के बीच कोई भी संख्या चुनने की अनुमति देता है. पर भारत में, विकल्प सीमित हैं. वर्तमान में टीम इंडिया यानी भारतीय टीम के नियमित खिलाड़ियों और दावेदारों के लिए लगभग 60 नंबर च‍िह्रि‍त हैं.

BCCI अध‍िकारी ने बताया है कि भले ही कोई खिलाड़ी लगभग एक साल तक टीम से बाहर हो, लेकिन उसका नंबर किसी नए खिलाड़ी को नहीं द‍िया जाता है. इसका मतलब यह है कि हाल ही में पदार्पण करने वाले खिलाड़ी के पास नम्बर चुनने के लिए लगभग 30 नंबर ही होते हैं.

ओपनर शुभमन गिल चाहते थे 7 नंबर, पर 77 नंबर से किया समझौता

ऐसा नहीं है कि सीन‍ियर लेवल पर टीशर्ट नंबर को लेकर मारामारी रहती है, जूनियर लेवल पर भी ‘प्रतिष्ठित’ नंबरों के लिए होड़ साफ तौर पर द‍िखती है. शुभमन गिल अंडर-19 दिनों के दौरान पसंदीदा नंबर 7 को नहीं पा सके थे, क्योंकि वह पहले ही ले लिया गया था. इसके बाद उन्हें मजबूरन 77 नबर लेना पड़ा. भारतीय टीम में भी वो इसी नंबर की टीशर्ट पहनकर खेलते हैं. रोह‍ित शर्मा ने एक बार शार्दुल ठाकुर को उनके बर्थडे पर 10 नंबर टीशर्ट पहनने पर तंज कसा था जब शार्दुल ठाकुर ने पहनी सच‍िन तेंदुलकर की 10 नंबर टीशर्ट

2017 में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर नंबर 10 पहनकर मैदान में उतरे थे. इसके बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने उन्हें ट्रोल भी किया था. कुछ फैन्स ने यह भी कहा था कि शार्दुल ठाकुर “सचिन बनने की कोशिश” कर रहे हैं. रोह‍ित शर्मा ने भी एक मर्तबा इस पर शार्दुल ठाकुर से चुटकी ली थी. इसके बाद बीसीसीआई ने हस्तक्षेप किया था, फिर शार्दुल ठाकुर ने 54वें नंबर की टीशर्ट पहनी. मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों में विराट कोहली 18 नंबर और रेगलुर कैप्टन रोहित शर्मा 45 नंबर की टीशर्ट पहनते हैं. जो वर्तमान में क्रिकेट फैन्स के बीच सबसे लोकप्रिय टीशर्ट नंबर में आता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *