अफगानिस्तान

AVN News Sports Desk: अफगानिस्तान से तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए इंडियन टीम का ऐलान हो गया है. इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई है. जबकि पूर्व कप्तान विराट कोहली की भी टी20 फॉर्मेट में वापसी हुई है.

कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज किंग विराट कोहली ने बीसीसीआई को सूचित किया था कि वे टी20 में चयन के लिए उपलब्ध हैं. ऐसे में दोनों ही खिलाड़ियों को इग्नोर करना काफी मुश्किल होता. आप को बता दें कि रोहित शर्मा तीनों ही फॉर्मेट में भारतीय टीम के आधिकारिक कप्तान हैं, ये अलग बात है कि उन्होंने और विराट कोहली ने पिछले एक साल से कोई भी T20 मैच नहीं खेला है.

 

मोहम्मद सिराज औऱ जसप्रीत बुमराह को दिया आराम

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को फिलहाल आराम दिया है. सिराज और बुमराह ने केपटाउन टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत में एक अहम भूमिका निभाई थी. दोनों ही तेज गेंदबाज अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे. भारतीय टीम मैनेजमेंट चाहती है कि ये दोनों गेंदबाज इंग्लैंड सीरीज के लिए पूरी तरह तरोताजा और फिट रहें.

आप को बता दें कि भारतीय टीम और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को पंजाब के मोहाली में होगा. फिर दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच 14 जनवरी को मध्यप्रदेश के इंदौर में खेला जाएगा. फिर कर्नाटक के बेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में टी20 सीरीज के आखिरी मैच की मेजबानी करेगा.

अफगानिस्तान से टी20

भारत Vs अफगानिस्तान से सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20: 11 जनवरी, मोहाली में, शाम 7 बजे से
दूसरा टी20: 14 जनवरी, इंदौर में, शाम 7 बजे से
तीसरा टी20: 17 जनवरी, बेंगलुरु में, शाम 7 बजे से

अफगानिस्तान से सीरीज के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *