AVN News Desk : भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के घर किलकारी गूंजी है। उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने एक बेटे को जन्म दिया है। किंग विराट कोहली एक बार फिर पिता बन गए हैं। इस बात की जानकारी पूर्व कप्तान ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है। बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने इंस्टा हैंडल से भी बताया कि 15 फरवरी को उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया जिसका नाम ‘अकाय’ रखा गया है।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने इस पोस्ट में लिखा, ‘हमें यह बताते हुए अत्यधिक खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को हमने अपने बेटे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया है। हमने अपने जीवन के इस खूबसूरत समय में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें।’
फैंस-सेलेब्स ने दी ढेर सारी बधाई
कपल की ये पोस्ट वायरल हो गई है. यूजर्स दोनों के लिए बेहद ही खुश हैं. उन्होंने छोटे बेबी को खूब दुआएं देना और कपल को बधाई देना भी शुरू कर दिया है. एक्टर रणवीर सिंह, रकुल प्रीत सिंह , सोनम कपूर संग कई सेलेब्स ने भी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को बधाई दी है. हर तरफ खुशी का माहौल है.
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ने 2017 में अनुष्का से की शादी
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में 11 दिसंबर को शादी की थी. इंटीमेट सेरेमनी में हुई ये शादी इटली के टस्कनी में हुई थी. इसमें दोनों ही परिवार के लोग और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. शादी के तीन साल बाद 2021 में 11 जनवरी को कपल के घर बेटी का आगमन हुआ था, जिसका नाम वामिका रखा गया. अब दोनों एक बेटे के पेरेंट्स बन गए हैं.