AVN News Desk New Delhi: लोकसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 42 उम्मीदवारों के नाम हैं। हालांकि, इस लिस्ट में बड़े नाम भारत के पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान और कीर्ति आजाद के भी हैं। यूसुफ पठान को तृणमूल कांग्रेस ने बहरामपुर से टिकट दिया है, जबकि कीर्ति आजाद को बर्धमान दुर्गापुर सीट से टिकट मिला है। यही एक नाम है जो कि सब को अचरज में डाल दिया की क्रिकेटर यूसुफ पठान की राजनीति में एंट्री हो गया है.
यूसुफ पठान कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगे। यूसुफ 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं, जबकि कीर्ति आजाद 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।
हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान के भाई हैं यूसुफ
यूसुफ भारत के एक और पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान के भाई हैं। वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए सात साल खेल चुके हैं। यूसुफ 2012 और 2014 में आईपीएल खिताब जीतने वाली केकेआर टीम का हिस्सा रहे थे। आईपीएल खिताब जीतने के बाद वह कई बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिल चुके हैं और सम्मानित किए जा चुके हैं।

कीर्ति आजाद को भी मिला लोकसभा चुनाव का टिकट
इसके अलावा 1983 विश्व कप की विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे कीर्ति आजाद को भी तृणमूल कांग्रेस ने टिकट दिया है। वह बर्धमान दुर्गापुर से चुनाव लड़ेंगे। कीर्ति आजाद ने 2014 के आम चुनाव में भाजपा से चुनाव लड़ा था और बिहार के दरभंगा सीट से सांसद चुने गए थे। 23 दिसंबर 2015 को उन्हें पार्टी ने निलंबित किया था।
फरवरी 2019 में कीर्ति आजाद कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे। वह कांग्रेस ने 2019 के आम चुनाव में धनबाद लोक सभा सीट से चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें भाजपा के पशुपति नाथ सिंह ने 4.8 लाख के वोटों के अंतर से हराया था। नवंबर, 2021 में कीर्ति आजाद तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे और कहा था कि राजनीति से संन्यास तक वह इसी पार्टी के लिए काम करते रहेंगे।

यूसुफ पठान का अंतरराष्ट्रीय करियर
41 साल के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ ने भारत के लिए 57 वनडे और 22 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे में 27 की औसत से 810 रन और टी20 में 146.58 के स्ट्राइक रेट से 236 रन बनाए हैं। वनडे में यूसुफ का उच्चतम स्कोर 123 रन का रहा। इस प्रारूप में उन्होंने दो शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, टी20 में यूसुफ का उच्चतम स्कोर 37 रन का रहा।
इसके अलावा गेंदबाजी में भी यूसुफ पठान का जलवा रहा है। उन्होंने वनडे में 5.5 की इकोनॉमी रेट से 33 विकेट और टी20 में 8.62 की इकोनॉमी रेट से 13 विकेट हासिल किया हैं। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 49 रन देकर तीन विकेट है। वहीं, टी20 में उन्होंने 22 रन देकर दो विकेट झटके है।
यूसुफ पठान का आईपीएल करियर
यूसुफ 174 आईपीएल मैच भी खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने एक शतक और 13 अर्धशतक की मदद से 3204 रन बनाए हैं। 100 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। वहीं, आईपीएल में यूसुफ ने 42 विकेट भी लिए हैं। उनका इकोनॉमी रेट 7.4 का और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देकर तीन विकेट है। वह फिलहाल दुनियाभर की कई अन्य लीगों में खेलते दिख जाते हैं।
यूसुफ ने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैच से किया था। यह टी20 विश्व कप का मैच था। वहीं, उन्होंने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। यूसुफ आखिरी बार आईपीएल में 2019 में दिखे थे। 2008 में आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स से खेलते हुए उन्होंने तहलका मचा दिया था।
2021 में क्रिकेट से लिया था संन्यास
2011 आईपीएल से पहले उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था। हालांकि, इस टीम के साथ वह कुछ खास फॉर्म नहीं दिखा सके। हालांकि, उन्होंने कुछ मैच जिताने वाली पारियां जरूर खेलीं। सात साल तक इस टीम के साथ समय गुजारने के बाद 2018 आईपीएल से पहले सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने उन्हें ऑक्शन में खरीदा। 2019 में भी वह सनराइजर्स के लिए ही खेले और इसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला। फरवरी 2021 में यूसुफ ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का एलान किया था।
