AVN News Desk Patna Bihar: आरा लोकसभा सीट को लेकर संशय अब समाप्त हो गई है। केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा है कि मैं आरा से ही चुनाव लडूंगा। आरा लोकसभा सीट से बीजेपी नेता और भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह के चुनाव लड़ने की चर्चा का बाजार में काफी गर्म था।
इसी बीच आरके सिंह के आरा से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद पवन सिंह के दावेदारी को लगभग समाप्त ही कर दिया है। आर के सिंह कल अपने संसदीय क्षेत्र आरा पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में 137 विकास योजनाओं का उद्घाटन भी किया है। आरके सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि वह आरा से ही चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
सीट शेयरिंग पर भी दिया जवाब
आरके सिंह को टिकट मिलने को लेकर ढेर सारे सवाल उठाए जा रहे थे लेकिन उन्होंने सारे कयासों को गलत कर दिया है। आरके सिंह ने कहा है कि वह वहीं से चुनाव लड़ेंगे, जहां से वह अभी सांसद हैं। एनडीए में सीट बटवारे के विवाद को लेकर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा है कि एनडीए में कुछ भी गड़बड़ नहीं है और दो-तीन दिन में सीट बंटवारा हो जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वह आरा से ही चुनाव लड़ेंगे। पत्रकारों ने जब चिराग पासवान की नाराजगी को लेकर सवाल पूछा तो आरके सिंह ने कहा है कि वह भी बहुत जल्द ही मान जाएंगे। सीट शेयरिंग भी बहुत जल्द ही फाइनल हो जायेगी।
बीजेपी ने भोजपुरी गायक पवन सिंह को बनाया था आसनसोल लोकसभा का उम्मीदवार
बीजेपी की पहली सूची में आसनसोल लोकसभा से भोजपुरी गायक पवन सिंह को उम्मीदवार बनाया गया था जिसके बाद पवन सिंह ने टिकट वापस कर चर्चा का बाजार बहुत गर्म कर दिया था।. पवन सिंह की तरफ से आरा लोकसभा सीट पर दावेदारी की जा रही थी, जिसकी वजह से यहां लोगों के बीच कई तरह की चर्चाएं होने लगी थी लेकिन आज शनिवार को आरा के सासंद आरके सिंह ने भोजपुर लोकसभा से लड़ने का बात कर सारी अटकलों पर विराम ही लगा दिया है.
