AVN News Desk Patna Bihar: भोजपुरी सिंगर और अभिनेता पवन सिंह ने बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। बीजेपी ने शनिवार शाम को लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में 195 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया था। इसी लिस्ट में बीजेपी ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह को बंगाल की आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाया था। अब पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर आसनसोल से लोक सभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया है और अपने फैसले की जानकारी सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा है कि “भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं। पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल से उम्मीदवार घोषित किया है, लेकिन किसी कारणवश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा।”

भोजपुरी

बीजेपी ने इन भोजपुरी अभिनेताओं को दिया टिकट

बीजेपी की पहली सूची में चार भोजपुरी अभिनेताओं को टिकट दिया गया है, जिनमें आसनसोल से पवन सिंह के अलावा उत्तर पूर्वी दिल्ली से मौजूदा सांसद मनोज तिवारी, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से रवि किशन, उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव ऊर्फ निरहुआ का नाम शामिल है, लेकिन अब पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से इनकार कर सभी को चौंका दिया है। शनिवार को जब पार्टी ने उनके नाम का एलान किया था तो पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर के पार्टी नेतृत्व का आभार भी जताया था और लिखा था कि पार्टी ने उन पर भरोसा किया है तो वे पूरी ईमानदारी से आसनसोल की धरती पर जनता की सेवा करने की बात लिखी थी। पवन सिंह बिहार के आरां के रहने वाले हैं और बीते कई दिनों से चर्चा थी कि पवन सिंह को पार्टी आरां से ही टिकट दे सकती है। हालांकि पार्टी ने उन्हें आसनसोल सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। आसनसोल सीट पर अभी टीएमसी के बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा सांसद हैं। आसनसोल में 30 फीसदी गैर बंगाली मतदाता रहते हैं और इनमें से अधिकतर संख्या बिहारी मूल के मतदाता ही शामिल हैं। वहीं इस सीट पर 30 फीसदी अल्पसंख्यक मतदाता भी हैं।

भोजपुरी
भोजपुरी अभिनेता और बीजेपी नेता

क्या इस विवाद के चलते ही किया पवन सिंह ने इनकार?

बीजेपी ने पवन सिंह को आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाने का जैसे ही एलान किया, वैसे ही विपक्षी नेताओं ने पवन सिंह के कुछ पुराने गानों को लेकर विवाद शुरू कर दिया था। दरअसल पवन सिंह के एक गाने के बोल हैं…बंगाल वाली माल…। इसी पर विवाद हुआ है। कांग्रेस पार्टी नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा है कि “भाजपा ने आसनसोल लोकसभा सीट पर जिस उम्मीदवार को उतारा है, उसके द्वारा बनाए गए कंटेंट को देखकर मेरा सिर शर्म से झुक गया है। लोकतंत्र का अंत नजदीक ही है।” टीएमसी ने भी बीजेपी पर निशाना साधा और पार्टी के नेता साकेत गोखले ने पवन सिंह को आसनसोल से उम्मीदवार बनाए जाने पर बीजेपी पर तंज कसा है। साकेत गोखले ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि पवन सिंह महिलाओं को लेकर अश्लील वीडियो बनाते हैं। टीएमसी ने महिला सम्मान को मुद्दा बनाने की कोशिश की। ऐसे में माना जा रहा है कि पवन सिंह का आसनसोल से चुनाव न लड़ने की वजह भी यही विवाद हो सकता है।

बीजेपी की पहली लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का नाम भी शामिल है। बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में उत्तर प्रदेश में 51, पश्चिम बंगाल में 20, दिल्ली में पांच सीटों समेत कई अन्य सीटों पर भी उम्मीदवारों का एलान किया गया है।

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *