AVN News Desk New Delhi : लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। दो मार्च को बीजेपी ने अपने 195 उम्मीदवारों के नामों के साथ पहली लिस्ट जारी की थी। वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी पहली सूची में 39 उम्मीदवारों का एलान किया था। इस बीच, रविवार को विपक्षी गठबंधन को जोरदार झटका लगा है। सहयोगी दल टीएमसी (TMC ) ने कोलकाता में आयोजित रैली में बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने नामों की घोषणा की है। गौरतलब यह है कि पिछले कुछ दिनों से विपक्षी गठबंधन के सहयोगियों में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा चल रही थी।

लोकसभा
टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी

इन सभी पर टीएमसी ने लोकसभा चुनाव में जताया भरोसा

1 कूच बिहार (एससी)- जगदीश सी बसुनिया
2 अलीपुरद्वार (एसटी)- प्रकाश चिक बड़ाईक
3 जलपाईगुड़ी (एससी)- निर्मल चौधरी रॉय
4 दार्जिलिंग- गोपाल लामा
5 रायगंज- कृष्णा कल्याणी
6 बालुरघाट- बिप्लब मित्रा
7 मालदा उत्तर- प्रसून बनर्जी
8 मालदा दक्षिण- शाहनवाज अली रैहान
9 जंगीपुर- खलीलुर्रहमान
10 बरहामपुर- युसूफ पठान
11 मुर्शिदाबाद- अबू ताहेर खान
12 कृष्णानगर- महुआ मोइत्रा
13 रानाघाट (एससी)- मुकुट मणि अधिकारी
14 बोंगांव- विश्वजीत दास
15 बैरकपुर- पार्थ भौमिक
16 दम दम- प्रोफेसर सौगत रॉय
17 बारासात- काकोली घोष दस्तीदार
19 जॉयनगर (एससी)- प्रतिमा मंडल
20 मथुरापुर (एससी)- बापी हलदर
21 डायमंड हार्बर- अभिषेक बनर्जी
22 जादवपुर- सायोनी घोष
23 कोलकाता दक्षिण- माला रॉय
24 कोलकाता उत्तर- सुदीप बंधोपाध्याय
25 हावड़ा- प्रसून बनर्जी
26 उलूबेरिया- सजदा अहमद
27 सेरामपुर- कल्याण बनर्जी
28 हुगली- रचना बनर्जी
29 आरामबाग (एससी)- मिताली बाग
30 तमलुक- देबांगशु भट्टाचार्य
31 कंठी- उत्तम बारिक
32 घाटल- दीपक अधिकारी (देव)
33 झारग्राम (एसटी)- कालीपाड़ा सोरेन
34 मेदिनीपुर- जून मालिया
35 पुरुलिया- शांतिराम महतो
36 बांकुरा- अरूप चक्रवर्ती
37 बिष्णुपुर (एससी)- सुजाता मंडल
38 बर्धमान पुरबा (एससी)- डॉ शर्मिला सरकार
39 बर्धमान दुर्गापुर- कीर्ति आजाद
40 आसनसोल- शत्रुघ्न सिन्हा
41 बोलपुर (एससी)- असित कुमार मल
42 बीरभूम- शताब्दी रॉय

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *