AVN News Desk New Delhi: लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए कांग्रेस पार्टी अपनी तैयारियों में जुट गई है. इसी को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपनी महिला विंग को और छात्र विंग के नए अध्यक्ष की भी नियुक्त कर दिए हैं. इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने पार्टी में क्लस्टर आधारित स्क्रीनिंग कमेटी भी बनाई हैं.

कांग्रेस पार्टी

कांग्रेस पार्टी ने अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की जिम्मेदारी दिल्ली की तेजतर्रार नेता मुखर रूप से पार्टी के पक्ष में बात रखने वाली और पूर्व विधायक अलका लांबा को सौंपी है. पहले से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि नेट्टा डिसूजा के बाद ये महिला कांग्रेस पार्टी की कमान अलका को मिल सकती है, जबकि नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया के नए अध्यक्ष के रूप में वरुण चौधरी को चुना गया है.

अलका लांबा का राजनीतिक करियर दरसल साल 1994 में शुरू हुआ था. उन्हें कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन NSUI में कन्वेनर का पद भी मिला था. इसके बाद ही अलका लांबा एनएसयूआई की अध्यक्ष भी बनीं. इसके बाद उन्हें महिला कांग्रेस का जनरल सेक्रेटरी भी बनाया गया था.

AAP में गईं और घर वापस आईं

अलका लांबा, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) में भी रह चुकी हैं. वह चांदनी चौक विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव जीती थीं. हालांकि बाद में उन्होंने साल 2020 में कांग्रेस पार्टी फिर से ज्वाइन कर ली थी. उन्होंने एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी की टिकट पर चांदनी चौक सीट से विधानसभा चुनाव लड़ी थी, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

अलका लांबा ने इस नई जिम्मेदारी पर क्या कहा?

अलका लांबा ने इस नई जिम्मेदारी पर कहा है कि देश की बेटियों के आंसुओं के बीच भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की सौंपी गई इस जिम्मेदारी का मुझे पूरा एहसास है. मैं विश्वास दिलाती हूं कि महिला कांग्रेस देश में अन्याय, शोषण, अत्याचार, हिंसा, का सामना कर रही देश की बेटियों/बहनों की आवाज़ बनकर न्याय मिलने तक लड़ेगी. महिला कांग्रेस राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक, क़ानूनी और संविधान द्वारा महिलाओं को दिए गए बराबरी के अधिकारों को पंक्ति में खड़ी अंतिम महिला तक सही मायने में पहुंचाकर उनकी भागेदारी और सशक्तिकरण का रास्ता प्रशस्त करेगी.

कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बनाई क्लस्टर आधारित स्क्रीनिंग कमेटियां

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगामी आम चुनावों के लिए क्लस्टर आधारित स्क्रीनिंग कमेटियों का भी गठन किया है. इसके लिए पार्टी की ओर से देश को 5 क्लस्टर में बांटा गया है.

क्लस्टर-1

राज्य- तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप, पुडुचेरी
अध्यक्ष: हरीश चौधरी
सदस्य: विश्वजीत कादम, जिग्नेश मेवानी

क्लस्टर-2

राज्य: महाराष्ट्र, गोवा, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
अध्यक्ष: मधुसूदन मिस्त्री
सदस्य- सूरज हेगड़े, शफी परम्बिल

क्लस्टर-3

राज्य: गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली
अध्यक्ष: रजनी पाटिल
सदस्य: कृष्णा अल्लवरु, परगट सिंह

क्लस्टर- 4

राज्य: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख
अध्यक्ष: भक्त चरण दास
सदस्य: नीरज दांगी, यशोमती ठाकुर

क्लस्टर-5

राज्य: बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम
अध्यक्ष: राणा के.पी. सिंह
सदस्य: जयवर्धन सिंह, इवान डी’सूजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *