AVN News Desk New Delhi: जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और ठिठुरन से राहत मिलने का अभी कोई गुंजाइश नहीं है। आज न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हुई है, इसके बावजूद भी ठिठुरन कम नहीं हुई है। देश में कई जगह कोल्ड डे के हालात बना रहा है।
घने कोहरे के कारण देश के कई हिस्सों में कुछ हवाई उड़ानों को रद्द करना पड़ा तो कई देरी से चल रही है । ट्रेन संचालन भी प्रभावित हुआ और दिल्ली आने-जाने वाली 22 ट्रेनें देर से चलीं। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक कोल्ड डे तब होता है जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे हो और अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 से 6.4 डिग्री सेल्सियस कम हो।
निजी क्षेत्र की एयरलाइंस इंडिगो ने बताया है कि घने कोहरे के कारण जयपुर, पटना और अमृतसर से उसके उड़ानों का आवागमन प्रभावित हुआ है। उसे चार उड़ानें रद्द भी करनी पड़ी और कई में देरी हुई। उत्तर रेलवे ने बताया है कि देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली ट्रेनें देर से चल रही थीं। इनमें अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस, बंगलोर-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस, जम्मू तवी-नई दिल्ली राजधानी शामिल हैं।
सबसे ठंडा रहा जम्मू-कश्मीर पहलगाम
जम्मू-कश्मीर में पहलगाम न्यूनतम तापमान माइनस 4.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा रहा। श्रीनगर में माइनस 3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। हरियाणा में फतेहाबाद और पंजाब में गुरदासपुर सबसे ठंडा रहा है। फतेहाबाद में 5.3 और गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
दो दिन के बाद राहत की उम्मीद, आईएमडी के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक कोल्ड डे से गंभीर कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने की संभावना है। इस दौरान उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत में कहीं घना तो कहीं अत्यधिक घना कोहरा छाया रह सकता है। अगले तीन दिनों के दौरान मध्य और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होने की भी संभावना है।
राजस्थान, पंजाब सहित कई शहरों में घना कोहरा
घने कोहरे के कारण उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान में कई जगहों पर दृश्यता बहुत कम रह गई। दिल्ली के पालम में दृश्यता गिरकर 50 मीटर पर आ गई थी। वहीं, उत्तर प्रदेश के बरेली में 25 मीटर, बहराइच और गोरखपुर में 50-50 मीटर, हरियाणा के अंबाला में 25 मीटर, पंजाब के अमृतसर में 50 मीटर, पूर्वी मध्य प्रदेश के सागर में 25 मीटर दृश्यता दर्ज की गई। राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर प्रत्येक जगह दृश्यता 50 मीटर रही।
राजधानी दिल्ली में ठंड और ठिठुरन, कड़ाके की सर्दी
देश की राजधानी दिल्ली में भी कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। हालांकि न्यूनतम तापमान बहुत नीचे नहीं है लेकिन उधिकतम तापमान में गिरावट और पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाओं ने दिल्ली वालों के ठंड और ठिठुरन से अभी निजात नही मिलने वाली है । कुछ दिनों से सूरज देवता के दर्शन भी नहीं हुए हैं। अभी ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार हैं।