PM Modi Russia Visit: पीएम नरेंद्र मोदी के रूस दौरे से पहले कजान शहर से कुछ खास तस्वीरें सामने आई हैं। वही प्रवासी भारतीयों ने पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत में होर्डिंग लगवाए हैं। गौरतलब यह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर 22-23 अक्तूबर को रूस की यात्रा करेंगे। यहां मेजबान रूस की अध्यक्षता में 16वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। कज़ान में आयोजित ब्रिक्स देशों के सम्मेलन के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी कज़ान आने वाले ब्रिक्स सदस्य देशों और अन्य आमंत्रित नेताओं के साथ साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं।

पीएम
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी के पोस्टर पर इंडिया शब्द का इस्तेमाल नहीं

वही कजान से सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पीएम नरेंद्र मोदी को भारत गणराज्य का प्रधानमंत्री लिखा गया है। वही रूस में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों ने बैनर ओर पोस्टर पर इंडिया शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है।

वैश्विक सम्मेलन के लिए खास तैयारियां

कजान में ब्रिक्स सम्मेलन से पहले वहां हो रही सजावट और तैयारियों की वीडियो भी सामने आई है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि होटल कजान समेत पूरे शहर को वैश्विक सम्मेलन के लिए खास तौर पर सजाया गया है।

ब्रिक्स का ये है प्रमुख विषय

आप को बता दें कि 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का प्रमुख विषय ‘न्यायसंगत वैश्विक विकास और सुरक्षा के लिए बहुपक्षवाद को मजबूत करना’ है। वही इस विषय पर आयोजित होने वाला यह शिखर सम्मेलन सभी नेताओं को प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा।

ब्रिक्स समूह में ये देश हैं शामिल

पिछले साल हुए विस्तार के बाद ब्रिक्स का यह पहला शिखर सम्मेलन होगा। ब्रिक्स समूह में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका 2010 से शामिल हैं। अब इसमें ईरान, मिस्र, इथियोपिया और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) भी शामिल हो गए हैं।

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *