Mohammed Sami Awrds

AVN News Desk New Delhi: भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को साल 2023 के लिए अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। मोहम्मद शमी को मंगलवार (नौ जनवरी) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यह पुरस्कार दिया है। मोहम्मद शमी 58वें क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिन्हें अर्जुन अवॉर्ड दिया गया है। इनमें 12 महिला क्रिकेट खिलाड़ी भी शामिल हैं। दो साल बाद किसी क्रिकेटर को अर्जुन अवॉर्ड मिला है। पिछली बार 2021 में शिखर धवन को यह पुरस्कार मिला था। सलीम दुर्रानी अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले क्रिकेटर थे। उन्हें 1961 में यह सम्मान दिया गया था।

मोहम्मद शमी ने इस साल वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने विश्व कप में सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए थे और टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाने में एक अहम भूमिका निभाई थी। भारतीय टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार गया, लेकिन टीम के प्रदर्शन की तारीफ भी खूब हुई है। मोहम्मद शमी को शुरुआती मैचों में खेलने का अवसर नहीं मिला था। हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद टीम फेर बदल किया और शमी को टीम के प्लेइंग इलेवन मे जगह मिली। उसके बाद से तो उन्होंने कहर बरपा दिया और टीम को फाइनल तक पहुंचाने में एक अहम भूमिका निभाई।

National Sports Awards अर्जुन पुरस्कार पाने वाले पुरुष खिलाड़ियों की लिस्ट

वर्ष नाम
2023 मोहम्मद शमी
2021 शिखर धवन
2020 ईशांत शर्मा
2019 रवींद्र जडेजा
2017 चेतेश्वर पुजारा
2016 अजिंक्य रहाणे
2015 रोहित शर्मा
2014 रविचंद्रन अश्विन
2013 विराट कोहली
2012 युवराज सिंह
2011 जहीर खान
2003 हरभजन सिंह
2002 वीरेंद्र सहवाग
2001 वीवीएस लक्ष्मण
2000 वेंकटेश प्रसाद
1998 नयन मोंगिया
1998 राहुल द्रविड़
1997 अजय जडेजा
1997 सौरव गांगुली
1996 जवागल श्रीनाथ
1995 अनिल कुंबले
1994 सचिन तेंदुलकर
1993 मनोज प्रभाकर
1993 किरण मोरे
1989 मदन लाल
1986 मोहम्मद अजहरुद्दीन
1984 रवि शास्त्री
1982 मोहिंदर अमरनाथ
1981 दिलीप वेंगसरकर
1980 सैयद किरमानी
1980 चेतन शर्मा
1979 कपिल देव
1977 गुंडप्पा विश्वनाथ
1975 सुनील गावस्कर
1972 एकनाथ सोलकर
1972 बीएस चंद्रशेखर
1971 एस वेंकटराघवन
1970 दिलीप सरदेसाई
1969 बिशन बेदी
1968 ईरापल्ली प्रसन्ना
1967 अजीत वाडेकर
1966 चंडू बोर्डे
1965 विजय मांजरेकर
1964 मंसूर अली खान पटौदी
1961 सलीम दुर्रानी

शमी के पिता और भाई दोनों खेलते थे क्रिकेट

उत्तर प्रदेश के अमरोहा के रहने वाले मोहम्मद शमी के पिता और बड़े भाई क्रिकेट खेलते थे। दोनों ही तेज गेंदबाज थे। यहीं से गेंदबाजी के प्रति मोहम्मद शमी का लगाव बढ़ा था। मोहम्मद शमी अपने स्कूल में बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग भी कर चुके हैं। हालांकि, तेज गेंदबाजी हमेशा से ही उनकी पहली प्राथमिकता रही है। उन्होंने अपने बड़े भाई को देखकर ही क्रिकेट खेलना शुरू किया था। शमी के घर से स्टेडियम 30 किलोमीटर दूर था। वह बस से स्टेडियम जाते थे।

National Sports Awards

उत्तर प्रदेश से कभी नहीं खेल पाए शमी

मोहम्मद शमी का चयन जब उत्तर प्रदेश की रणजी टीम में नहीं हुआ था तो वह ज्यादा निराश नहीं थे। उन्होंने दूसरे साल भी पूरी कोशिश की, लेकिन उनका चयन तब भी नहीं हुआ। उत्तर प्रदेश छोड़ने का मन बनाने के बाद मोहम्मद शमी ने कोच से बात की और उनके कोच ने त्रिपुरा में उनके खेलने का जुगाड़ बनाया था। हालांकि, मोहम्मद शमी त्रिपुरा के लिए भी नहीं खेल सके। तीन साल बर्बाद करने के बाद कोलकाता में उनके कोच ने एक क्लब में ट्रायल का जुगाड़ बनाया था। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में बंगाल का प्रतिनिधित्व भी किया है।

पहले ही वनडे में किए थे चार मेडन ओवर

भारतीय टीम में चयन को लेकर मोहम्मद शमी ने बताया है कि वह क्लब का मैच खेल रहे थे और तभी मीडिया वाले वहां जुटने लगे। तब मोहम्मद शमी ने पूछा कि इतनी भीड़ क्यों है। उनके दोस्त ने बताया है कि भारतीय टीम में उनका चयन हो चुका है।अपने पहले वनडे मैच में ही मोहम्मद शमी ने चार मेडन ओवर किए। इसके बाद रणजी ट्रॉफी में भी उन्होंने कमाल किया था। अपने पहले टेस्ट में नौ विकेट लिए और अब वह दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार हो चुके हैं।

मोहम्मद शमी का करियर

मोहम्मद शमी भारत के लिए अब तक 64 टेस्ट मैच में 229 विकेट हासिल कर चुके हैं। 101 वनडे मैच में उनके नाम 195 और 23 टी20 में 24 विकेट हैं।मोहम्मद शमी आईपीएल में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने 110 मैच खेले हैं। इस दौरान भी शमी ने 127 विकेट लिए हैं।

National Sports Awards

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *