Lok Sabha Session Live Updates : 18वीं लोकसभा का आगाज स्पीकर के चुनाव के साथ ही डिप्टी स्पीकर पद पर विपक्ष की दावेदारी को लेकर सत्ता पक्ष से टकराव से हो रहा है। नए सदन के पहले दो दिन इन पदों के लिए जोड़-तोड़, चर्चाओं और आरोप-प्रत्यारोप के बीच नए सांसदों की शपथ के नाम रहे। अब सबकी नजर आज होने वाले लोकसभा अध्यक्ष पद के चुनाव पर टिक गई है…

अमित शाह तैयार कर रहे रणनीति

राजग की ओर से रणनीति की कमान गृह मंत्री अमित शाह के हाथ में है। उन्होंने मंगलवार को राजग के सहयोगी दलों के नेताओं के साथ बैठक कर गठबंधन की एकता सुनिश्चित की। नेताओं को मतदान के नियम बताए गए और सभी सांसदों की हर हाल में उपस्थिति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।

राजग (NDA ) को लोकसभा में आरामदायक बहुमत

संख्या बल की दृष्टि से भाजपा की अगुवाई वाले राजग को आरामदायक बहुमत हासिल है। राजग के पक्ष में 293 सांसद हैं जो जीत के लिए जरूरी संख्या से 21 ज्यादा हैं। भाजपा की चुनौती यह है कि मतदान के दौरान राजग में यह एकजुटता बनी रहे। एक भी दल का राजग उम्मीदवार से किनारा करना, गठबंधन में फूट पड़ने का संदेश देगा।

प्रतिष्ठा का सवाल

लोकसभा स्पीकर के लिए बुधवार को होने वाला चुनाव भाजपा और इंडिया गठबंधन की अगुवाई करने वाली कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। भाजपा के सामने जहां हर हाल में जीत के इतर राजग में एकजुटता बनाए रखने की चुनौती है, वहीं कांग्रेस के सामने इंडिया ब्लॉक में शामिल दलों को एकसूत्र में बांधे रखने की। वही दोनों ही खेमे एक दूसरे के गठजोड़ में सेंध लगाने की पूरी कोशिश में भी जुट गए हैं।

18वीं लोकसभा में कैसे चुनाव होगा?

वही सरकार के किए गए आग्रह को स्वीकार कर विपक्ष की तरफ से के. सुरेश का नाम लोकसभा अध्यक्ष के उम्मीदवार के तौर पर अगर प्रस्तावित नहीं किया जाएगा तो ओम बिरला का निर्विरोध लोकसभा अध्यक्ष चुन लिए जाएगा. अगर विपक्ष की तरफ से भी अपने उम्मीदवार का नाम प्रस्तावित किया जाएगा तो फिर सदन में चुनाव करवाया जाएगा.

वही यह बताया जा रहा है कि अगर लोकसभा अध्यक्ष पद को लेकर मतदान होता भी है तो ज्यादा संभावना इस बात की है कि यह मतदान पर्ची से करवाया जाएगा. लोकसभा में शपथ ले चुके नवनिर्वाचित सांसद मतदान के जरिए यह तय करेंगे कि लोकसभा के नए स्पीकर कौन होंगे, एनडीए के ओम बिरला या इंडिया का के. सुरेश.

लोकसभा में संख्या बल किसके पक्ष में है?

वैसे सदन में संख्या बल की बात करें तो बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर ओम बिरला का आसानी से चुनाव जीतना तय माना जा रहा है.

वही केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू भी सरकार के पास संख्या बल होने का दावा करते हुए विपक्षी दलों से परंपरा के मुताबिक, लोकसभा अध्यक्ष का चयन सर्वसम्मति से और निर्विरोध करने की अपील भी कर चुके हैं.

लोकसभा
फाइल फोटो: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *