AVN News Desk New Delhi: किसानों के दिल्ली कूच ऐलान के बाद नोएडा पुलिस भी अब अलर्ट हो गई है. नोएडा पुलिस किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली से जुड़ने वाले सभी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगाकर सक्तायी से चेकिंग करेगी. साथ ही नोएडा पुलिस द्वारा एक ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है. पुलिस ने लोगों से आवाजाही के लिए अधिक से अधिक मेट्रो का इस्तेमाल करने की भी अपील की है.

किसान आंदोलन 2.0 के लिए किसानों ने फिर से कमर कस ली है. किसान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों से दिल्ली कूच करने की तैयारी में हैं. आंदोलन को ‘चलो दिल्ली’ मार्च का नाम दिया गया है. इसको लेकर नोएडा पुलिस ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है. साथ ही ट्रैफिक संबंधी जानकारी के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.

किसानों के दिल्ली कूच ऐलान के बाद से ही नोएडा पुलिस अलर्ट

किसानों के दिल्ली कूच ऐलान के बाद से ही नोएडा पुलिस अलर्ट पर है. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए नोएडा पुलिस दिल्ली से जुड़ने वाले सभी बॉर्डर पर बैरिकेड लगाकर सक्ति से चेकिंग करेगी. नोएडा पुलिस ने एक ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है. इसके अलावा पुलिस ने लोगों से आवाजाही के लिए अधिक से अधिक मेट्रो का इस्तेमाल करने की भी अपील की है.

किसानों
किसान आंदोलन फाइल फोटो

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले और सिरसा से परी चौक होकर सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों के आगमन पर प्रतिबंध भी लगा दिया है. वाहन चालक असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर के ही गंतव्य की ओर जा सकते हैं.

इन सभी वैकल्पिक मार्गो का करें इस्तेमाल

चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन सेक्टर-14-A फ्लाई ओवर से सेक्टर-15 गोल चक्कर होकर संदीप पेपर मिल चौक और झुंडपुरा चौक से जा आसानी से जा सकेंगे.

डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्म सिटी फ्लाईओवर से सेक्टर-18 होकर एलिवेटेड का प्रयोग कर के भी जा सकेंगे.

कालिंदी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37 होकर जा भी जा सकेंगे.
यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली जाने वाला यातायात जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर होकर आशानी से जा सकेंगे.

पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरकर सिरसा, परी चौक होकर दिल्ली जाने वाले वाहन सिरसा न उतरकर दादरी, डासना होकर भी जा सकेंगे.

आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान सुरक्षित रास्तों से भी भेजा जाएगा.इसके अलावा ट्रैफिक संबंधी जानकारी के लिए ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर मदद भी आप ले सकते हैं.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *