AVN News Desk New Delhi: पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को मध्य प्रदेश के झाबुआ में आदिवासी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वे इस दौरान 7,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। झाबुआ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश की आदिवासी बहुल लोकसभा सीटों को करेंगे टारगेट।

झाबुआ मध्य प्रदेश में आदिवासी वर्ग की राजनीति का केंद्र रहा है। यहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसपास के जिलों धार, रतलाम और गुजरात व राजस्थान के आदिवासी इलाकों को भी प्रभावित करेंगे। इन इलाकों में भील और भिलाला आदिवासी आबादी रहते है। झाबुआ के पास की तीन लोकसभा सीटें आदिवासियों के लिए आरक्षित भी हैं। इसी तरह गुजरात की दो और राजस्थान की दो सीटें भी आदिवासियों के लिए आरक्षित रखा गया हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी
झाबुआ मध्य प्रदेश में आदिवासी वर्ग फाइल फोटो

पीएम नरेंद्र मोदी आज दो लाख पिछड़ी जनजातियों महिलाओं को आहार अनुदान का वितरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब दो लाख महिला लाभार्थियों को आहार अनुदान की मासिक किस्त का वितरण भी करेंगे। इसके तहत प्रदेश की विशेष पिछड़ी जनजातियों की महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह प्रदान किए जाते हैं। प्रधानमंत्री टंट्या मामा भील विवि की आधारशिला भी रखेंगे। 170 करोड़ की लागत से विकसित होने वाला यह विवि जनजातीय बहुल जिलों के युवाओं को खास सुविधाएं भी प्रदान करेगा। साथ ही प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत 559 गांवों के लिए 55.9 करोड़ रुपये भी जारी करेंगे।

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *