Rampage of bullies in Bihar: बिहार के नवादा जिले में जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने दलित बस्ती में आग लगा दी है. वही गांव के लोगों का दावा है कि करीब 80 घर इस आग में जलकर खाक हो गए है. हालांकि वहा के लोकल पुलिस का कहना है कि 20 घर ही आग में जले हैं और इस घटना में किसी की भी मौत नहीं हुई है. वही इस मामले में पुलिस ने भी 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. और वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस घटना पर नीतीश सरकार को खूब घेरा है.

वही यह घटना नवादा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ननौरा के पास स्थित कृष्णा नगर दलित बस्ती की है. और यहां दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसको लेकर बुधवार की शाम दबंगों ने वहा के दलित परिवारों के साथ मारपीट की थी और फिर हवाई फायरिंग के बाद उनके घरों को आग के हवाले कर दिया था.

बिहार

बिहार के नवादा में जमीन पर कब्जे को लेकर हुआ था बवाल

वही बताया जा रहा है कि गांव में जमीन के एक हिस्से पर फिलहाल दलित परिवारों का कब्जा है. और इस जमीन पर कब्जे को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद चल रहा है. वही इस मामले की सुनवाई वरिष्ठ अधिकारियों के पास चल रही थी. पीड़ित परिवारों का आरोप है कि बुधवार की शाम अचानक दबंगों ने हम पर हमला कर दिया. और मारपीट के साथ उनके घरों में आग लगा दी गई है. आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजा गया है.

बिहार

नवादा के एसपी ने क्या बताया?

वही एसपी (SP ) अभिनव धीमान ने बताया, “करीब 7 बजे ये सूचना मिली थी कि यहां कुछ व्यक्तियों द्वारा घरों को जलाया गया है. वही शुरुआत में दावा किया गया था कि 40-50 घर जलाए गए, लेकिन हमने जितना अभी तक सिविल साइड और पुलिस ने रात के अंधेरे में जितना सर्वे किया है, करीब 21 घरों के परिवारों को हमने चिन्हित किया है. और इसमें अगर कोई आगे डिटेल सर्वे किया जाएगा, लेकिन जितना अभी तक कंफर्म किया गया है वो 21 घर हैं. और इसके अलावा इस घटना में किसी की भी मौत की सूचना सामने नहीं आई है और न ही किसी की ऐसी बॉडी मिली है.”

पुलिस का हवाई फायरिंग से इनकार

इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने यहां हवाई फायरिंग की घटना से साफ इनकार किया है. वही उन्होंने कहा, “जो क्लैम किया जा रहा है कि यहां हवाई फायरिंग की गई थी या कुछ किया गया था, उसमें अभी तक हमें खोखे नहीं मिले हैं, लेकिन हमारी टीम यहां पर सर्वे कर रही है, कैम्प भी कर रही है.”

एसपी ने बताया है कि इस घटना के जो मुख्य आरोपी बताए जा रहे थे, उनको हमने गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी के साथ-साथ हमने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है और इसमें शामिल सभी लोगों की गिरफ्तारी भी सुनिश्चित होगी. जब तक यहां हालात सामान्य नहीं हो जाते, तब तक यहां पुलिस फोर्स तैनात रहेगी.

तेजस्वी यादव ने बताया महाजंगलराज, महा दानवराज

वही नवादा की घटना पर पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का बयान आया है. तेजस्वी यादव ने इस घटना की तुलना महा जंगलराज, महा दानवराज, महा राक्षसराज से की है. वही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ‘X’ पर लिखा कि, “महा जंगलराज महा दानवराज महा राक्षसराज. नवादा में दलितों के 100 से अधिक घरों में लगाई आग. नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के राज में बिहार में आग ही आग. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेफिक्र, NDA के सहयोगी दल बेखबर. गरीब जले, मरे-इन्हें क्या? दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा.”

सरकार चैन की नींद सो रही है: आरजेडी

वहीं आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि बिहार में दलितों के घर जलाए जा रहे हैं और सरकार चैन की नींद सो रही है. उन्होंने कहा कि, “नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ठीक कहा है कि बिहार में महा जंगलराज से बड़ा महाराक्षक राज आ गया है. दलित भाइयों पर अत्याचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा. सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. बिहार जिस तरह जल रहा है उसपर प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए को बोलना चाहिए.”

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *