Sono/Jamui: सोनो थाना को आज यानी दिनांक 19.09.24 को थानाध्यक्ष सोनो को सूचना मिली कि सोनो थाना अन्तर्गत ग्राम- मटिहाना निवासी मो० निजामुदीन, पे० स्व० पुरन मियां, सा० मटिहाना, थाना-सोनो, जिला- जमुई के द्वारा अपने पोता को गुम होने की सूचना सोनो थाना को दिये।

सोनो थाना को सूचना मिलते ही बालक की खोजबीन के लिए निकले

वही घटना का सूचना मिलते ही वरीय पदाधिकारी महोदय को सूचना देने के उपरांत थाना के पदाधिकारी पु०नि०-सह-प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा, पु०अ०नि० विशाल कुमार सिंह एवं थाना के सशस्त्र बल गुमशुदा बालक के खोजबीन के लिये थाना से प्रस्थान किये एवं घटनास्थल पर निरीक्षण करना प्रारंभ किये। वही आस-पास के लोगों से सूचना संकलन किये यानी लोकल में आस पास के लोगो से पूछताछ कर एवं त्वरित कार्रवाई करते हुये महज 02 घंटा में गुमशुदा बालक को चकाई मोड़ के पास से सोनो थाना की टीम द्वारा बालक को बरामद कर उनके परिजन को सकुशल सुपुर्द किया गया। सोनो थाना के अधिकारी की मुस्तैदी से आज एक परिवार को उनका घर का चिराग उन्हें सोप दिया सोनो थाना के इस मुस्तैदी पर सोनो की जनता ने उन्हें बधाई दी है.

सोनो थाना
सोनो थाना की टीम द्वारा बालक को बरामद किया

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *