उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ “Yogi Adityanath” ने रक्षाबंधन “Raksha Bandhan” को लेकर बडा तोहफ़ा दिया है. रक्षाबंधन के दिन उत्तर प्रदेश (Utter Pradesh) की सरकारी बसों में महिलाएं मुफ्त मैं यात्रा कर सकेंगी. सीएम योगी सोशल मीडिया साइट ‘X’ पर एक पोस्ट के जरिए इस बात का एलान किया हैं. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि भाई-बहन के स्नेह के पावन प्रतीक पर्व रक्षाबंधन के सुअवसर पर उत्तर प्रदेश में सभी माताओं, बहनों और बेटियों के लिए 29 अगस्त की रात्रि 12 बजे से 31 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक राज्य की सरकारी बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है. मातृशक्ति को स्नेह पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं।
गौरतलब है कि हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर्व 30 अगस्त को मनाया जाएगा. हालांकि, रक्षाबंधन के दिन इस बात का ख्याल रखना चाहिए की भद्रकाल ( Bhadrakal ) में राखी नहीं बांधनी चाहिए. दरअसल, भद्रकाल अशुभ मुहूर्त है. ज्योतिषाचार्य के मुताबिक और हिंदू पंचांग (Almanac) के मुताबिक रक्षाबंधन सावन महीने की पूर्णिमा को हर वर्ष मनाया जाता है.
क्या भद्रा काल के दौरान राखी बांधना शुभ नहीं होता
भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का यह त्योहार पूरे भारत और पूरे विश्व जहां जहां भारतीय रहते है वहा पर उत्साह के साथ मनाया जाता है और बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र (राखी) बांधकर भाई की लंबी उम्र की कामना करती है. वहीं भाई भी बहन की रक्षा करने का संकल्प (Promise) लेता है. धार्मिक ग्रंथों (Religious Texts) के मुताबिक रक्षाबंधन का पर्व भद्रा काल में नहीं मनाना चाहिए. धार्मिक (Religious) मान्यता है कि भद्रा काल के दौरान राखी बांधना शुभ नहीं होता है.
किस समय भाई को बांधे राखी (Rakhi) ?
ज्योतिषाचार्य के अनुसार पूर्णिमा तिथि का आरंभ 30 अगस्त 2023 को प्रातः सुबह 10:59 मिनट से होगा. पूर्णिमा तिथि (Poornima Tithi) के साथ ही भद्रा आरंभ हो जाएगी जोकि रात्रि 09:02 तक रहेगी. शास्त्रों में भद्रा (Bhadrakal) काल में श्रावणी पर्व मनाने का निषेध (Prohibition) कहा गया है. इस दिन भद्रा (Bhadrakal) का काल रात्रि 09:02 तक रहेगा. इस समय के बाद ही राखी बांधना ज्यादा उपयुक्त होगा।