AVN News Desk New Delhi: प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के खिलाफ उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के नोएडा के सेक्टर-126 थाने में पत्नी से मारपीट करने का मुकदमा दर्ज हुआ है। पत्नी के भाई यानि साले ने यह मुकदमा दर्ज कराया है। थाने में दर्ज मुकदमे के अनुसार, पिटाई के बाद महिला का कई दिन तक दिल्ली के निजी अस्पताल में उपचार हुआ।

आरोप यह है कि उसके कान का पर्दा फट गया है। आरोपी ने पत्नी के बाल भी खींचे है। महिला के शरीर पर चोट के निशान भी दिखाई दे रहे हैं। नोएडा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच में जुटी हुई है।

मिडिया जानकारी के अनुसार, मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा पर पत्नी के साथ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप यह है कि मोटिवेशनल स्पीकर ने कमरे में बंद कर के पत्नी की पिटाई की है। पिटाई से पत्नी के कान का पर्दा फट गया है। उसके शरीर पर चोट के निशान बन गए हैं। मामले की सूचना पर महिला के परिजन उसे साथ ले गए हैं। दिल्ली के एक अस्पताल में उनका उपचार कराया गया है। पूरा प्रकरण सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से ट्रेंड कर रहा है।

नोएडा थाना सेक्टर-126 के पुलिस को दी शिकायत में गाजियाबाद के चंदर नगर निवासी वैभव क्वात्रा ने जीजा विवेक बिंद्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस को दी शिकायत में वैभव क्वात्रा ने कहा है कि छह नवंबर को बहन यानिका की शादी सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा वेस्ट रेजीडेंसी निवासी विवेक बिंद्रा से हुई थी। शादी के करीब एक माह बाद 6 और 7 दिसंबर रात ढाई से तीन बजे के बीच विवेक अपनी मां प्रभा से झगड़ा कर रहे थे। आरोप यह है कि पत्नी यानिका के बीच बचाव करने पर विवेक बिंद्रा ने उसे कमरे में बंद कर दिया। गाली गलौज करते हुए विवेक ने यानिका की पिटाई कर दी है।

इस मारपीट से यानिका के कान का पर्दा फट गया है। उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान बन गए हैं। बाल नोंचने की वजह से महिला के सिर में भी काफी घाव बन गया है। विवेक बिंद्रा ने पत्नी का मोबाइल भी तोड़ दिया था। घायल यानिका का इलाज दिल्ली के कड़कड़डूमा स्थित अस्पताल में कराया गया है।

शिकायतकर्ता वैभव क्वात्रा ने पुलिस को बताया है कि घटना के बाद से बहन शारीरिक और मानसिक तौर पर टूट गई है। वह किसी से भी बात चीत नहीं कर रही है। विवेक बिंद्रा पर केस दर्ज होने के मामला सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड करने लगा। मामले में कुछ यूजर ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग नोएडा पुलिस से की है। यह केस बीते 14 दिसंबर को नोएडा थाने में दर्ज कराया गया था, लेकिन इसका खुलासा तब हुआ, जब विवेक बिंद्रा और संदीप माहेश्वरी के बीच विवाद खूब सुर्खियों में है. दो फेमस YouTubers के बीच विवाद सोशल मीडिया में खूब छाया हुआ है. पुलिस ने विवेक बिंद्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 427 और 325 सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है. नोएडा पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा, उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पोस्ट को कई लोगों ने साझा यानी लागतार शेर किया गया है। मोटिवेशनल स्पीकर के खिलाफ केस 14 दिसंबर को दर्ज कराया गया है। अहम यह है कि विवेक बिंद्रा के यू-ट्यूब पर 2.14 करोड़ से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। जबकि इंस्टाग्राम पर फॉलोअर की संख्या 3.9 मिलियन से भी अधीक हैं। वहीं एक्स पर भी 3.73 लाख लोग विवेक बिंद्रा को फॉलो करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *