AVN News Desk New Delhi: किसान मजदूर जन आक्रोश रैली रविवार को हुडा मैदान में होगी। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा रैली के माध्यम से जिले में अपना दम खम दिखाएंगे। कांग्रेसी नेता रैली स्थल को भव्य बनाने की तैयारी में शनिवार को जुटे हुए हैं । अहम बात यह है कि किसान आंदोलन में मारे गए किसानों के न्याय को लेकर की जाने वाली रैली में जिले के किसान कितनी संख्या में पहुंचते हैं, यह देखने लायक होगा। वहीं, कांग्रेसी नेताओं की ओर से पंडाल में 10 हजार कुर्सियां का भी बंदोबश कि गईं हैं। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता बजरंग दास गर्ग ने 25 हजार समर्थकों के पहुंचने का दावा भी किया है।

दूसरी ओर किसान नेताओं की ओर से मृतक किसानों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा पूर्ण नहीं करने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना भी साधा जा रहा है। ऐसे में देखना यह है कि इस रैली में किसानों की कितनी भागीदारी होती है। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व जिला प्रभारी बजरंग गर्ग ने कहा है कि रैली में भव्य पंडाल बनाया गया है।

750 किसानों की हुई थीं मौतें

एक मुख्य स्टेज के साथ साथ-साथ दो बड़े स्टेज बनाए गए हैं। गाड़ियों के लिए पांच जगह पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। रैली की देख-रेख के लिए कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई गई हैं। बजरंग गर्ग ने कहा है कि किसान आंदोलन में केंद्र सरकार की लापरवाही के कारण 750 किसानों की मौतें हुई हैं।

उनको श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी याद में कांग्रेस पार्टी द्वारा रैली रखी गई है। जिले से भारी संख्या में लोग भाग लेंगे। रैली के प्रति जनता में बड़ा भारी उत्साह है। यह सरकार पूरी तरह से किसान, आढ़ती व मजदूर विरोधी है।

बजरंग गर्ग ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दोगुना करने की घोषणा की थी। परंतु मोदी ने किसानों की आय तो दोगुना नहीं की, उल्टा खर्चे जरूर दोगुना कर दिए हैं। इस राज में किसान बर्बादी के कगार पर है। सरकार ने किसानों पर झूठे मुकदमे बनाकर उन्हें जेल में भेजने का काम किया। जबकि किसान देश का अन्न दाता है सरकार ने किसानों को राहत देने के बजाय किसानों को उत्पीड़ित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *