Jharkhand BJP List: झारखंड में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपने 66 उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं। जिसमें कई बड़े नाम भी शामिल है, वहीं लोकसभा चुनाव में हारने वाले कुछ नामों को भी इस लिस्ट में जगह मिली है। आप को बता दें कि बीजेपी राज्य में कुल 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
वही झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) ने अपने 66 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। वही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को धनवार से उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी को चंदनकियारी सुरक्षित सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं झारखंड के पूर्व सीएम और पूर्व जेएमएम नेता (अब बीजेपी में) चंपई सोरेन को सरायकेला से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि उनके बेटे बाबूलाल सोरेन को घाटशिला की सुरक्षित सीट से मौका दिया गया है। बीजेपी ने पूर्व जेएमएम नेता (अब भाजपा में) लोबिन हेम्ब्रम को बोरियो विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है। बोकारो विधानसभा सीट से बिरंची नारायण को उम्मीदवार बनाया गया है।
इन नेताओं के परिवार के सदस्यों को भी टिकट
बीजेपी की तरफ से जारी लिस्ट के अनुसार, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संरक्षक शिबू सोरेन की बड़ी बहू और बीजेपी नेता सीता सोरेन को पार्टी ने जामताड़ा से उम्मीदवार बनाया है। इस कड़ी में अगला नाम पूर्व केंद्रीय मंंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा का भी है, जिन्हें पोटका सुरक्षित सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास की बहू पूर्णिमा दास साहू को जमशेदपुर पूर्व से टिकट मिला है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को भी घाटशिला सुरक्षित सीट से मौका दिया गया है।
लोकसभा चुनाव में हारे प्रत्याशियों को मौका
बीजेपी की तरफ से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार और हार का सामना करने वाले कुछ पुराने चेहरों को भी विधानसभा में मौका दिया गया है। इसमें सबसे पहला नाम गीता कोड़ा हैं जिन्हें लोकसभा चुनाव में सिंहभूम सीट से प्रत्याशी, अब उन्हें जगन्नाथपुर सुरक्षित सीट से उम्मीदवार को घोषित किया गया है। वहीं इसमें दूसरा नाम सीता सोरेन का है, जिन्हें लोकसभा में दुमका सीट से मौका मिला था, अब वह जामताड़ा से विधानसभा उम्मीदवार हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में लोहरदगा सीट से और पूर्व राज्यसभा सांसद समीर उरांव को बिशुनपुर सुरक्षित सीट से विधानसभा में उम्मीदवार बनाया गया है।
यहां देखिए झारखंड बीजेपी के प्रत्याशियों की पूरी सूची:-
झारखंड में विधानसभा के चुनाव दो चरणों में होंगे
बीजेपी झारखंड में 81 सीटों में से 68 पर चुनाव लड़ रही है और बाकी सीटें उसने अपने सहयोगी दलों के लिए छोड़ रखी है। झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी। भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी विधानसभा चुनाव में झारखंड से झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन को सत्ता से बाहर करने की कोशिश कर रही है।