AVN News Desk Bihar Patna : बिहार पुलिस ने जनता दल यूनाइटेड विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है. सूत्रों के के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, बीमा भारती पर दबाव बनाने के लिए सोमवार सुबह अवधेश मंडल को पुलिस ने हिरासत में लिया था और अब उसे गिरफ्तार कर के कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

बिहार में नीतीश कुमार सरकार के फ्लोर टेस्ट पास करने के बाद भी सियासी हलचल अभी थमी नहीं है. एक तरफ जहां राजद (राष्ट्रीय जनता दल) के नेताओं पर जेडीयू विधायकों को तोड़ने के लिए 10-10 करोड़ रुपये का ऑफर देने का आरोप लगाया था. वहीं, अब खबर है कि जेडीयू विधायक बीमा भारती के पति को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बिहार पुलिस ने जेडीयू विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीमा भारती पर दबाव बनाने के लिए ही सोमवार सुबह अवधेश मंडल को पुलिस ने हिरासत में लिया था और अब उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

बिहार में बीमा भारती के बागी होने की भी थी चर्चा

बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार सरकार के विश्वास मत से पहले चर्चा थी कि जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) विधायक बीमा भारती बागी हो सकती हैं. दरअसल आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) ने एनडीए के 8 विधायकों को साथ लेकर नीतीश कुमार सरकार को गिराने का खेल रचा था. इसमें जेडीयू के पांच और भाजपा के तीन विधायक थे. जेडीयू के पांच विधायकों में बीमा भारती, सुदर्शन, मनोज यादव, डॉ संजीव और दिलीप राय शामिल थे. वहीं, भाजपा के विधायकों में रश्मि वर्मा, भागीरथी देवी और मिश्रीलाल यादव थे.

लेकिन रविवार रात को ही एनडीए भांप गया था कि उनके साथ ‘खेला’ होने वाला है. इस वजह से एनडीए ने सरकार बचाने का ऑपरेशन शुरू कर दिया था. जेडीयू के विधायकों डॉ संजीव, सुदर्शन और मनोज यादव को सुबह तक ढूंढ निकाला गया था.

बिहार
जेडीयू विधायक बीमा भारती

जेडीयू विधायकों को तोड़ने के लिए 10 करोड़ के ऑफर का है आरोप

जेडीयू के विधायक सुधांशु शेखर ने पुलिस में आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) नेताओं पर केस दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) विधायकों को तोड़ने के लिए 10-10 करोड़ रुपए के ऑफर दिए गए थे. जेडीयू विधायक सुधांशु शेखर की तरफ से पुलिस में जो शिकायत दर्ज कराई गई है, उसके मुताबिक पांच करोड़ रुपए पहले देने और पांच करोड़ रुपए बाद में देने का ऑफर दिया गया था.

आरोप है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के करीबी इंजीनियर सुनील की तरफ से ये ऑफर दिए जा रहे थे. इसके अलावा शिकायत में यह भी कहा गया है कि जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) विधायकों को पैसे के साथ-साथ मंत्री पद का भी ऑफर दिया जा रहा था. आप को बता दें कि नीतीश कुमार ने विधानसभा में पेश विश्वास मत जीत लिया है. फ्लोर टेस्ट में एनडीए के पक्ष में कुल 129 वोट पड़े हैं. (राष्ट्रीय जनता दल) आरजेडी के तीन विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है जबकि विपक्ष ने वोटिंग से पहले ही सदन से वॉकआउट कर दिया था.

नीतीश कुमार की दो टूक, हम हर गड़बड़ी की जांच करेंगे

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में पेश विश्वास प्रस्ताव पर जवाब देते हुए कहा है कि हम विकास का काम, लोगों के हित में काम करते रहेंगे. 2021 में सात निश्चय शुरू किया था, आज कितना फायदा हुआ है. इसको हम सब आगे भी जारी रखे हैं. बिहार का विकास ही होगा. समाज के हर तबके हर वर्ग का ध्यान रखेंगे. इन लोगों का जो कुछ भी होगा. हम इन लोगों को इज्जत दिए थे और हमें पता चला कि ये लोग सिर्फ कमा रहे हैं. आजतक जब ये पार्टी हम लोगों के साथ थी, कभी इधर उधर नहीं किया था. अभी भी आप एक ही जगह पर सबको रखे हुए थे. कहां से पैसा आया, हम सब का जांच करवाएंगे. और याद रखिएगा, आप लोगों की पार्टी बिलकुल ठीक नहीं कर रही है, गौर कर लीजिएगा. इधर वाला सब आपका ही साथ देगा. आपको जब कोई समस्या हो, आकर मिलिएगा और आपकी समस्या का समाधान हम ही करेंगे. हम सबका ही ख्याल रखेंगे. लेकिन राज्य के हित में काम कर रहे हैं, राज्य के हित में ही काम होगा. हम ही तीन लोग साथ रहेंगे और तीनों ही काम करेंगे.

बिहार
बिहार सीएम नीतीश कुमार

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *