AVN News Desk,Bihar Floor Test LIVE: बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन बेहद अहम रहा है. नीतीश कुमार सरकार ने विधानसभा में पेश हुए विश्वास मत में जीत हासिल कर ली है. एनडीए गटबंधन के पक्ष में कुल 129 वोट पड़े हैं. इस बीच विपक्ष यानी महा गठबन्धन ने विधानसभा से वॉकआउट कर दिया था. इससे पहले पटना में खूब सियासी उठापटक देखने को मिली थी. आरजेडी यानी राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस पार्टी समेत महागठबंधन में शामिल सभी विधायकों को पटना में तेजस्वी यादव के आवास पर रोका गया था, वहीं भाजपा-जेडीयू विधायकों को चाणक्य होटल और पाटलिपुत्र होटल में रखा गया था.
बिहार सीएम नीतीश कुमार ने जीता विश्वास मत
बिहार विधानसभा में सोमवार को नीतीश कुमार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है. एनडीए सरकार के पक्ष में 129 वोट पड़े हैं जबकि आरजेडी समेत विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया है. सदन में बहुमत साबित करने का आंकड़ा 122 है. इससे पहले सदन के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी पारित हुआ था.

नीतीश कुमार की दो टूक, हम हर गड़बड़ी की जांच करेंगे
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में पेश विश्वास प्रस्ताव पर जवाब देते हुए कहा है कि हम विकास का काम, लोगों के हित में काम करते रहेंगे. 2021 में सात निश्चय शुरू किया था, आज कितना फायदा हुआ है. इसको हम सब आगे भी जारी रखे हैं. बिहार का विकास ही होगा. समाज के हर तबके हर वर्ग का ध्यान रखेंगे. इन लोगों का जो कुछ भी होगा. हम इन लोगों को इज्जत दिए थे और हमें पता चला कि ये लोग सिर्फ कमा रहे हैं. आजतक जब ये पार्टी हम लोगों के साथ थी, कभी इधर उधर नहीं किया था. अभी भी आप एक ही जगह पर सबको रखे हुए थे. कहां से पैसा आया, हम सब का जांच करवाएंगे. और याद रखिएगा, आप लोगों की पार्टी बिलकुल ठीक नहीं कर रही है, गौर कर लीजिएगा. इधर वाला सब आपका ही साथ देगा. आपको जब कोई समस्या हो, आकर मिलिएगा और आपकी समस्या का समाधान हम ही करेंगे. हम सबका ही ख्याल रखेंगे. लेकिन राज्य के हित में काम कर रहे हैं, राज्य के हित में ही काम होगा. हम ही तीन लोग साथ रहेंगे और तीनों ही काम करेंगे.
बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें है. बहुमत का आंकड़ा 122 है, जबकि NDA के पास 128 विधानसभा मौजूदा सदस्य हैं. जिसमें भाजपा के पास 78 सीटें, JDU के पास 45 सीटें, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के पास 4 सीटें और एक निर्दलीय विधायक सुमित सिंह भी साथ में हैं. जबकि विपक्ष के पास 114 विधायक ही हैं. इसमें आरजेडी के 79, कांग्रेस पार्टी के 19, सीपीआई (एमएल) के 12, सीपीआई (एम) के 2, सीपीआई के 2 विधायक सामिल हैं.