Heavy Rain in Delhi-NCR: दिल्ली-NCR में प्री मानसून की पहली बारिश ने जहां उमस भरी गर्मी से तो बड़ी राहत दी तो वहीं लोगों के लिए मुसीबतें भी खूब लेकर आई है . शुक्रवार (28 जून) तड़के तेज हवाओं के साथ हुई बारिश में सड़कें पानी से लबालब हो गईं. और इसके अलावा दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत भी गिर गई है. और इसकी चपेट में कई गाड़ियां आ गईं. वहीं इनमें बैठे 3 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए और एक शख्स अंदर फंस गया है.
वही सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की कई गाड़ियां रवाना हुईं और मोर्चा को संभाला. और वही दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया है कि, “सुबह करीब 5.30 बजे हमें दिल्ली इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर छत गिरने की सूचना मिली थी. तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा दिया गया है.”
इस हादसे के बाद केंद्रीय नगर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, “दिल्ली एयरपोर्ट के टी1 पर छत गिरने की घटना पर व्यक्तिगत रूप से नज़र रख रहा हूँ. घटनास्थल पर पहले बचाव दल काम कर रहे हैं. साथ ही एयरलाइन्स को टी1 पर सभी प्रभावित यात्रियों की सहायता करने की सलाह दी है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. बचाव अभियान अभी भी जारी है.”
इस हादसे की कई सारे तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें टर्मिनल की भारी भरकम छत वाहनों यानी वहा खड़ी गाड़ियों के ऊपर गिरी हुई है. और वहीं कार में बैठे लोग भी इससे दब गए हैं. उन्हें बड़ी ही मुश्किल से रेस्क्यू किया गया है. वही इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
#WATCH | 4 people were injured after a roof collapsed at the Terminal-1 of Delhi airport.
(Video source – Delhi Fire Service) pic.twitter.com/Uc0qTNnMKe
— ANI (@ANI) June 28, 2024
दरअसल, शुक्रवार को तड़के अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी थी. नोएडा, दिल्ली और इससे सटे इलाकों में घंटे भर से ज्यादा तेज बारिश हुई है. जहां इस बारिश से गर्मी से राहत मिली तो वहीं जगह-जगह सड़कों पर पानी भी भर गया है. और इसके कारण दिल्ली-NCR में सुबह होते-होते वाहनों के पहिए बिलकुल थम गए. वही तेज हवाओं के कारण कई पेड़ टूटने की भी जानकारी सामने आई है.
#WATCH | Heavy rainfall causes waterlogging in several parts of Delhi-NCR
(Visuals from Noida Sector 95) pic.twitter.com/eky6UvPYg3
— ANI (@ANI) June 28, 2024
नोएडा में सड़कों पर भरा पानी
वही नोएडा शहर की बात करें तो कई जगह सड़कें पानी से इतना लबालब हो गईं हैं सड़क कम नदी ज्यादा दिखाई दे रही है. और इससे वाहन चालकों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सेक्टर-95 में सड़क पर भारी पानी जमा हो गया, जिसके चलते वाहनों की रफ्तार भी कम हो गई यानी वाहन रेगेन लगी है . सुबह करीब 6:30 बजे पानी के कारण कई वाहन भी यहां खराब हो गए है. वही लोग दफ्तर के लिए सोसायटी से निकले तो जगह-जगह सड़कों पर पानी यानी जल भराव की समस्या का सामना करना पड़ा है.
#WATCH | A car submerged in water and roads heavily flooded due to continuous downpour in Delhi
(Visuals from Minto Road) pic.twitter.com/reJQPlzfbQ
— ANI (@ANI) June 28, 2024
मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट
आप को बता दें कि मौसम विभाग ने दिल्ली में 29 और 30 जून को भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अवाला आईएमडी 28 जून को भी दिल्ली और इसके अलावा कई इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे रफ्तार की हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना भी जताई थी. वही भारतीय मौसम विभाग (IMD ) के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई जा रही है.
वहीं मौसम विभाग ने नोएडा में भी 28 जून से 2 जुलाई के बीच गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना जताई है. इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी. वही IMD (भारतीय मौसम विभाग) के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते नोएडा का अधिकतम तापमान 32 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना जताई जा रही है.
दिल्ली में इस दिन आएगा मॉनसून
राजधानी दिल्ली में मॉनसून आमतौर पर 27 से 29 जून के बीच में प्रवेश करता है. अभी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल यह 26 जून को आया था, जबकि 2022 की पहली मॉनसून बारिश 30 जून को दर्ज की गई थी. हालांकि, इस बार मॉनसून 29 से 30 जून के आसापास आ सकता है, जिसके बाद से राजधानी दिल्ली में तेज बारिश का दौर शुरू हो जाएगा.
वही मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 3-4 दिनों में मॉनसून की उत्तरी सीमा देश के एक बड़े हिस्से को कवर करेगी. और इस दौरान यह धारा सिंधु-गंगा के मैदानों और उत्तरी पहाड़ों के बड़े हिस्सों को कवर करने के लिए जोरदार तरीके से आगे बढ़ेगी और राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ेगी. वहीं, पंजाब-हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी मॉनसून समय से थोड़ा पहले आने का अनुमान लगाया गया है. 28 से 30 जून के बीच कभी भी राजधानी दिल्ली में मॉनसून के आने की संभावना है.
देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।