Arvind Kejriwal Remand: दिल्ली शराब घोटाला मामले के मुख्य आरोपियों में से एक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 3 दिन की CBI कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है. हालांकि CBI ने अरविंद केजरीवाल की 5 दिन की कस्टडी मांगी थी. और वही सीबीआई (CBI) के विशेष जज अमिताभ रावत ने आदेश दिया है कि सीएम अरविंद केजरीवाल को 29 जून की शाम 7 बजे से पहले अदालत के समक्ष पेश किया जाए. वही आप को बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से सीबीआई के हेडक्वार्टर ले जाया गया है.

अरविंद केजरीवाल की हिरासत का आदेश सुनाने के बाद अदालत उठ गई, लेकिन थोड़ी देर बाद कोर्ट फिर से बैठी. वही दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल आदेश में कुछ रियायत की गुहार भी लगा रहे थे. और इसके बाद अदालत ने हिरासत पर दिए अपने आदेश में कुछ स्पष्टीकरण भी दिया.

कोर्ट ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को दी ये राहत

कोर्ट ने कहा है कि CBI हिरासत के दौरान दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को अपना चश्मा रखने, दवाएं, घर का बना खाना खाने और रोजाना एक घंटा पत्नी और परिजनों से मिलने की छूट रहेगी. वही अरविंद केजरीवाल ने जज से कहा है कि मैं सोने से पहले गीता पढ़ता हूं, तो मुझे गीता पढ़ने की इजाज़त दी जाए. तो इस पर राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को CBI हिरासत के दौरान श्रीमद्भगवद्गीता की पुस्तक मुहैया कराने को भी कहा है.

दिल्ली
फाइल फोटो: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल

सीबीआई की रिमांड अर्जी में क्या कहा?

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की हिरासत की मांग करने वाली सीबीआई की रिमांड अर्जी में कहा गया है कि दिल्ली की नई आबकारी नीति से संबंधित फाइल को कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चरम पर होने के दौरान बहुत ही जल्दबाजी में आगे बढ़ाया गया था. और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के एडिशनल सेक्रेटरी प्रवेश झा ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार ने कहा था कि मुख्यमंत्री ने इच्छा जताई है कि आबकारी नीति के मसौदे को तत्काल मंत्रिपरिषद द्वारा स्वीकृत कराया जाए. और वही दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव ने ही गेस्ट हाउस बुक कराया था, जहां साउथ ग्रुप के सदस्यों की बैठक हुई थी. और आरोपियों की मिलीभगत की पुष्टि इस तथ्य से भी होती है कि सह-आरोपी बुच्चीबाबू, अभिषेक बोइनपल्ली और अरुण आर. पिल्लई 20 मई 2021 को चार्टर्ड फ्लाइट से दिल्ली आए थे और 21.05.2021 को नई दिल्ली के क्लेरिजेज होटल के पास गौरी अपार्टमेंट में स्थित उत्तम गैल्वा कंपनी के गेस्ट हाउस में आरोपी विजय नायर, दिनेश अरोड़ा और दिल्ली के कुछ शराब कारोबारियों के साथ बैठक किया गया था. और इस गेस्ट हाउस को अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार ने बुक कराया था.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *