गिद्धौर/जमुई। संवादाता बिक्की कुमार की रिर्पोट।गिद्धौर के गिद्धौर सेंट्रल स्कूल परिसर में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला समिति की महत्वपूर्ण बैठक संगठन के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अमर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण झा, उपाध्यक्ष अमर साह, सचिव जिंतेंद्र सिंह, महासचिव विजय सिंह सहित दर्जनों सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों से जिलाध्यक्ष लक्ष्मण झा एवं कार्यकारी जिलाध्यक्ष अमर सिंह ने संयुक्त रूप से कहा संघ की संगठनात्मक शक्तियों को बनाए रखने एवं मजबूती के साथ इसे आगे ले जाने के लिए भी सभी संघीय साथियों का सहयोग भी अपेक्षित है। ओर सभी संघ के सदस्य समान रूप से एकरूपता के साथ सभी संघीय कार्यों में अभिरुचि लें, ताकि जिले में प्रदेश स्तर तक निजी विद्यालयों के संचालन से जुड़ी सभी समस्याओं के निदान में गति लाई जा सके। इस बैठक में भाग ले रहे जिला महासचिव विजय सिंह ने कहा है कि प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों को निजी विद्यालयों के संचालन में कई तरह के समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जब हम सभी संघीय साथी संघ को मजबूत बनाने में अपनी शत प्रतिशत भागीदारी निभाएंगे तो हमारी समस्याओं को विभाग एवं अधिकारी भी गंभीरता से लेंगे।

गिद्धौर में हुए इस बैठक में संघ के सभी सदस्य

वहीं संघ ने किसी भी आपदा की स्थिति में राहत कार्य हेतु सदस्यों को संघ संचालन को ले अंशदान कर संघ को सहयोग करने की बात भी कही है। इस बैठक को संघ के आशीष कुमार, जय प्रकाश, विजय पासवान, समीर दुबे, एस पीटर, मुरारी सिंह, अमर साह, विजय सिंह, जिंतेंद्र कुमार सिंह, रजनीश कौशिक, प्रवीण सिन्हा, पंकज कुमार, राजेश पाठक, ई. जॉनसन, सहनाथ ने भी संबोधित किया एवं संगठन हित में अपने विचार व्यक्त किए ।

गिद्धौर

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *