Gidhaur/Jamui । संवादाता बिक्की कुमार। जमुई जिला पत्रकारिता जगत के जाने माने पत्रकार दिवंगत अभय कुमार सिंह उर्फ किटकिट बाबू की चौथी पूण्य तिथि रविवार को उनके गिद्धौर स्थित आवास पर सादे समारोह यानी नॉर्मल में मनाई गई. इस मौके परिजनों सहित क्षेत्र के बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवियों, द्वारा उनके आत्म शांति हेतु दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद किया. वही इस मौके पर दिवंगत पत्रकार अभय बाबू को चाहनेवाले बुद्धिजीवियों समाजसेवियों द्वारा उनके तैल चित्र तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया गया व उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की मौके पर चर्चा की.
इस मौके पर जमुई जिले के बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया
इस मौके पर गिद्धौर सेंट्रल स्कूल के निदेशक अमर सिंह, काजू सिंह, प्रोफेसर बीरेंद्र पांडेय, पत्रकार सुमन सौरभ, आनंद कंचन, कुमार सौरभ, जितेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार झा, धनंजय कुमार अमोद,अजित कुमार यादव, सदानंद पंडित, सुशांत साईं सुंदरम, विक्की कुमार परिजन पुत्र बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह, पुत्र वधु चंदा सिंह, पुष्पलता नंदन सहित दर्जनों बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवियों ने दिवंगत पत्रकार अभय बाबू के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके जीवनबृत्त पर प्रकाश डाल नम आँखों से उन्हें याद किया व उनके सामाजिक कार्यों के प्रति उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी. वही इस मौके पर दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे.
