दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगी. वही रविवार को पार्टी मुख्यालय पर बुलाई गई आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लग गई है. वही मीटिंग में सभी विधायकों ने आतिशी को विधायक दल का नेता चुन लिया है.

पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी अब दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता की भूमिका निभाएंगी. वह कालका जी सीट से मौजूदा विधायक हैं. पिछली AAP सरकार में उन्होंने अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला था. बतौर मुख्यमंत्री आतिशी के कामकाज के चलते पार्टी के भीतर भी उनका कद बढ़ा है.

पार्टी हारी लेकिन आतिशी ने बचा ली सीट

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज जैसे पार्टी के बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन आतिशी कालका जी से अपनी सीट बचाने में कामयाब रही थीं. पार्टी के भीतर मजबूत महिला चेहरा होने के नाते बैठक में आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा गया है.

आम आदमी पार्टी (AAP) ने महिला मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सामने विपक्ष की ओर से महिला चेहरे के रूप में आतिशी को उतारा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता को देश की राजधानी की कमान सौंपी है.

दिल्ली विधानसभा में हार की समीक्षा कर रही AAP

दिल्ली विधानसभा चुनाव हारने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के भीतर मंथन और समीक्षा का दौर जारी है. वही हार के कारणों के तकनीकी पहलुओं को समझने के लिए आम आदमी पार्टी लोकसभा, विधानसभा, जिला और वार्ड स्तर के फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों की चुनाव में भूमिका के ऊपर मूल्यांकन के लिए ऑडिट कराने की तैयारी में भी है.

आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय का कहना है कि अब नए सिरे से संगठन में सभी विंग्स का पुनर्गठन किया जाएगा, पूरी दिल्ली में इसे और भी मजबूत करने के लिए रणनीति बनाकर काम किया जाएगा.

दिल्ली
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय
देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *