Delhi Rohini Blast : दिल्ली के रोहिणी स्थित प्रशांत विहार इलाके में रविवार को हुए एक धमाके से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. वही यह धमाका केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के स्कूल की दीवार के बिलकुल पास में हुआ, जिसके बाद धुएं का एक बड़ा गुबार उठता देखा गया है. धमाके की वजह से स्थानीय लोग घबराहट में आ गए और आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं.

दिल्ली में रोहिणी के डीसीपी ने दी जानकारी

वही रोहिणी के डीसीपी अमित गोयल ने बताया है कि धमाके की असल वजह का अभी पता लगाने के लिए एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है. फिलहाल अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि धमाका किस प्रकार का था और इसका मुख्य स्रोत क्या है. उन्होंने कहा है कि विशेषज्ञ की टीम घटना की विस्तृत जांच कर रही है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट होगी.

दिल्ली

एफएसएल और स्पेशल सेल की टीम मौके पर

दिल्ली पुलिस ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को मौके पर बुलाया है. वही एफएसएल की टीम जांच कर यह पता लगाएगी कि यह किसी हमले का हिस्सा था या फिर कोई दुर्घटना है. वही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की कई टीमें भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और मामले की जांच में जुटी हुई हैं. एंटी टेरर यूनिट के साथ मिलकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

माना जा रहा हाई-इंटेंसिटी ब्लास्ट

CRPF स्कूल के पास कई दुकानें स्थित हैं, इसलिए प्राथमिक जांच में यह भी आशंका जताई जा रही है कि यह सिलेंडर ब्लास्ट हो सकता है. हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. धमाके की तीव्रता को देखते हुए इसे हाई-इंटेंसिटी ब्लास्ट माना जा रहा है.

इस मामले पर FIR होगी दर्ज, NSG को दी गई जानकारी

दिल्ली पुलिस की टीम ने यह जानकारी दी है कि इस मामले में Explosive Act के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज की जाएगी. वही स्थानीय पुलिस यह केस दर्ज करेगी, जिसे बाद में FSL रिपोर्ट आने पर स्पेशल यूनिट को ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

वही एनएसजी (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) को भी इस घटना की सूचना दे दी गई है और उनकी टीम भी मौके पर पहुंच सकती है. वही घटनास्थल पर सफेद पावडर जैसी चीज तो दिखाई दी है, जिसे जांच के लिए लिया गया है. ओर फिलहाल पूरे इलाके को घेर लिया गया है और सेंट्रल एजेंसियों की टीमें भी मौके पर पहुंच सकती हैं.

सीआरपीएफ (CRPF) की ओर से कही गई ये बातें

दिल्ली के रोहिणी स्थित CRPF स्कूल से लगभग 200-250 मीटर की दूरी पर रविवार को एक कम तीव्रता का धमाका हुआ है. वही राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. वही इस घटना की जानकारी मिलते ही 89वीं बटालियन, दिल्ली पुलिस, FSL टीम और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. वही अब तक इस घटनास्थल पर कोई भी संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है। इस धमाके के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच जारी है.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *