Delhi Metro : राजधानी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 20 अक्टूबर को वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन का आयोजन हो रहा है. इसमें बड़ी तादात में लोग भाग लेने वाले हैं. वही प्रतिभागियों की सुविधा को देखते हुए रविवार को दिल्ली मेट्रो ने अपनी सेवाएं समय से पहले शुरू करने की घोषणा की है. वही मैराथन प्रतिभागियों और दर्शकों को ध्यान में रखते हुए, ये सभी टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 03:15 बजे से ही ट्रेनें शुरू हो जाएंगी. वही यह बदलाव एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन और ग्रे लाइन को छोड़कर बाकी सभी लाइनों पर लागू होगा.
यात्रियों की सुविधा के लिए लिया गया ये फैसला
दिल्ली मेट्रो के अनुसार यात्रियों की सहूलियत के लिए इस रविवार यानी 20 अक्टूबर को तड़के यानी सुबह 03:15 बजे से 04:00 बजे के बीच 15 मिनट के अंतराल पर सभी ट्रेनें उपलब्ध होंगी, फिर 06:00 बजे तक 20 मिनट के अंतराल पर चलेंगी, जिसके बाद नियमित मेट्रो शेड्यूल फिर से शुरू हो जाएगा. सुबह-सुबह मेट्रो चलाने का फैसला इसलिए लिया गया ताकि मैराथन में लोग समय से पहुंच सकें और अंतिम समय में भीड़ से बचा जा सके.
राजधानी दिल्ली मैराथन के प्रतिभागियों को मिलेगा निशुल्क टिकट
मैराथन में भाग लेने वालों की सहायता के लिए, स्वयंसेवकों को विभिन्न मेट्रो स्टेशनों पर तैनात किया जाएगा, ताकि वे मार्गदर्शन और सहायता प्रदान कर सकें और किसी को कोई भी परेशानी न हो. वही रविवार को हाफ मैराथन में भाग लेने वाले धावकों को नि:शुल्क क्यूआर कोड टिकट दिया जाएगा. वही सवा तीन से चार बजे तक 15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो का परिचालन होगा. ओर सुबह चार से छह बजे के बीच 20 मिनट के अंतराल पर मेट्रो सेवा उपलब्ध होगी.
सुबह छह बजे से सभी कॉरिडोर पर अपने निर्धारित समय से ही मेट्रो उपलब्ध होंगी. इस उद्देश्य के लिए, प्रतिभागियों को क्यूआर कोड वाले विशेष रिस्टबैंड दिए जाएंगे. रिस्टबैंड क्यूआर कोड की मदद से आप आसानी से दिल्ली मेट्रो में सफर कर पाएंगे.