AVN News Desk Patna Bihar: बिहार में तमाम राजनितिक उठा-पटक के बाद फिर से एनडीए (NDA) सरकार की वापसी होने जा रही है. जदयू (जनता दल यूनाइटेड) महागठबंधन से अलग हो गई है और बीजेपी के साथ सरकार बनाने जा रही है. इस सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की हम (HAM) भी शामिल है. नीतीश कुमार राजभवन में आज शाम को 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. नीतीश कुमार के साथ 2 उपमुख्यमंत्री और 6 कैबिनेट मंत्री पद की भी शपथ लेंगे. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) से सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और डॉ. प्रेम कुमार, जदयू से विजय चौधरी, विजेंद्र यादव और श्रवण कुमार, हम (HAM) से जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय विधायक सुमित सिंह मंत्री पद की शपथ लेंगे.
बिहार के भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े ने राज्यपाल को समर्थन पत्र सौंपते हुए
बिहार के भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े ने राज्यपाल को समर्थन पत्र सौंपते हुए नीतीश कुमार की तस्वीर ट्वीट की है. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने बताया है कि सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बिहार की नई एनडीए सरकार में उपमुख्यमंत्री होंगे. नीतीश कुमार ने आज सुबह ही जनता दल (यूनाइटेड) विधायक दल की बैठक में इस्तीफा देने के अपने फैसले की घोषणा की थी.
