Arvind Kejriwal Press Conference : दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां अब बहुत तेज हो गई हैं। वही सभी राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रमेश बिधूड़ी को अपना सीएम चेहरा बनाने का निर्णय लिया है।

दिल्ली चुनाव नजदीक आ गया और बीजेपी के सीएम चेहरा रमेश बिधूड़ी है

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली चुनाव नजदीक आ गया है। सीएम फेस पर आम आदमी पार्टी का निर्णय जगजाहिर है। पार्टी ने सीएम फेस के लिए मेरे नाम (अरविंद केजरीवाल) पर निर्णय लिया है। बीजेपी सीईसी की शुक्रवार को बैठक हुई थी। सूत्रों से पता चला है कि इस मीटिंग में दिल्ली के सीएम पद के लिए बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी के नाम पर मुहर लगाई है। पार्टी एक-दो दिन में नाम का औपाचारिक ऐलान भी कर देगी।

अरविन्द केजरीवाल ने बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी से पूछे सवाल

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता की ओर से रमेश बिधूड़ी से सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि रमेश बिधूड़ी बताएं कि उन्होंने बतौर सांसद 10 साल में दिल्लीवासियों के लिए क्या-क्या काम किया? उनका दिल्ली के लिए क्या विजन है? वे दिल्ली के लिए और क्या-क्या काम करेंगे। जब उनके नाम का औपचारिक रूप से ऐलान जाए तो एक दिन आप-बीजेपी के सीएम उम्मीदवारों के लिए सावर्जनिक रूप से डिबेट होना चाहिए।

दिल्ली
आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल

आखिर ये लोग कौन हैं? : पूर्व सीएम केजरीवाल 

उन्होंने आगे कहा कि उनकी पार्टी में कई लोग आप को चाहने वाले हैं, वहीं ये जानकारी मिली है। गालीगलौच पार्टी के कई कैबिनेट मंत्री और सांसदों के घरों से 20 से 40 नए वोट बनाने के लिए आवेदन किए गए हैं। एक छोटी से झुग्गी और दुकानों से 40 वोट बनाने की अर्जियां आई हैं। आखिर ये लोग कौन है?

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *