AVN News Desk: अयोध्या के श्री राम मंदिर परिसर में तैनात पीएसी के एक प्लाटून कमांडर को गोली लगने का मामला सामने आया है. वही मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को संदिग्ध परिस्थिति में 53 वर्षीय एक कमांडेंट राम प्रसाद को गोली लग गई है. वही इसके बाद से ही मौके पर हड़कंप सा मच गया. वही आनन-फानन में घायल अवस्था में कमांडर को अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे लाइफ सपोर्ट सिस्टम के साथ लखनऊ ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया है.

अयोध्या के श्री राम मंदिर परिसर में चली गोली

वही मौके पर मौजूद लोगो ने बताया है कि गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे तो राम प्रसाद के सीने में गोली लगी हुई थी और वह जमीन पर खून से लथपथ पड़े हुए थे. वही इसकी जानकारी तुंरत ही उच्च अधिकारियों को दी गई और उन्हें मंडलीय हॉस्पिटल दर्शननगर में भर्ती कराया गया है. और इसके बाद ही स्थिति के मद्देनजर उन्हें ट्रॉमा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है. वह अमेठी के रहने वाले हैं और उनका परिवार फिलहाल लखनऊ में रहता है.

अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि एक प्लाटून कमांडर को गोली लगी है. दुर्घटनावश चली गोली सीने से हो पार हो गई है. वही इसके चलते ही शरीर के कई अंदरूनी हिस्से को नुकसान भी हुआ है. वही तत्काल एंबुलेंस बुलाई गई और लाइफ सपोर्ट सिस्टम के साथ लखनऊ ट्रामा सेंटर ले जाया गया है. फिलहाल उनकी स्थिति अभी नाजुक है और उनका इलाज किया जा रहा है. साथ ही इस मामले की आगे की जांच की जा रही है.

अयोध्या

आप को बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की थी. इसके बाद से देशभर से रोजाना डेढ़ से दो लाख लोग अयोध्या आ रहे हैं. और वही भक्त 1 से 2 दिन तक अयोध्या में बिताते हैं. इसको लेकर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद की गई है. मंदिर की सुरक्षा में पीएसी के जवान तैनात की गई है, जो चप्पे-चप्पे पर मंदिर की निगरानी रखे हुए हैं.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *