आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को शकूरबस्ती की एक झुग्गी बस्ती में पहुंचे. उन्होंने यहां भाजपा पर हमला करते हुए दावा किया है कि 30 सितंबर, 2024 को रेलवे ने इस झुग्गी बस्ती की जमीन का टेंडर कर दिया है. उन्होंने कहा है कि यहां के रहने वाले लोगों को पता ही नहीं है. मुझे किसी बीजेपी (BJP) वाले ने टेंडर से संबंधित कागज दे दिया, तो मैं यहां आकर आप लोगो को बता रहा हूं.

दिल्ली के पूर्व CM केजरीवाल का दावा रमेश बिधूड़ी को बीजेपी सीएम पद का चेहरा बनाएगी

अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर दिल्ली के झुग्गी वालों को धोखा देने का आरोप लगाया है. उन्होंने शकूरबस्ती की झुग्गी बस्ती में जाकर कहा है कि 27 दिसंबर को दिल्ली के उपराज्यपाल ने इस जमीन का लैंड यूज बदल दिया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी के नेता झुग्गी में आकर आपके साथ कैरम खेल रहे हैं और जैसे ही 8 फरवरी को चुनाव खत्म हो जाएंगे, ये लोग आपकी झुग्गियां को तोड़ देंगे. ये दो दिन भी नहीं रुकेंगे.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि 2015 में भी बीजेपी ने रात को 2 बजे झुग्गियां तोड़ी थीं. उन्होंने कहा, ‘मैं तब मुख्यमंत्री बना था और आधी रात को सारे अफसरों को बुलाया और इन सभी झुग्गियों को बचाया था. अगर मैं नहीं होता तो ये सभी झुग्गियां तोड़ चुके होते. उस दिन बीजेपी वाले बुलडोजर लेकर आए थे और चारों तरफ अफरातफरी मची थी, जिसमें छह साल की एक छोटी बच्ची मारी गई थी. बीजेपी वालों को झुग्गी वालों से कोई प्यार नहीं है, उन्हें किसी की परवाह नहीं है. वो झुग्गी वालों को कीड़े-मकोड़े समझते हैं. उन्हें सिर्फ अपने दोस्तों के लिए ही जमीनों की परवाह है.’

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है, ‘भला हो ऊपरवाला हमारा साथ दे रहा है, क्योंकि हम सच्चाई के रास्ते पर चल रहे हैं. ये सभी कागज आ गए हमारे पास और झुग्गी का पता चल गया, ये लोग दिल्ली की हर यानी सभी झुग्गी की प्लानिंग करके बैठे हैं. एक साल के भीतर ही दिल्ली की सारी झुग्गियां तोड़ देंगे.

अगर बीजेपी को वोट दे दिया तो आप अपनी आत्महत्या का वारंट साइन कर देंगे. बीजेपी (भाजपा) ने तय कर लिया है, सारी प्लानिंग भी कर रखी है कि कौन सी झुग्गी की जमीन किसको देंगे.’

आम
आप राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘इन्होंने तुगलकाबाद, नई दिल्ली, महरौली, प्रगति मैदान, आनंद बिहार की पूरी छुग्गियां तोड़ दीं है. मैंने दिल्ली की कई झुग्गियों को बचाया है, लेकिन तीन लाख लोग ऐसे हैं जिन्हें मैं नहीं बचा पाया. आज मैं जो कुछ भी हु आपकी वजह से हूं. आज मैं गृह मंत्री अमित शाह को चुनौती दे रहा हूं, आपने कल कहा है कि झुग्गी वालों को मकान देंगे. आपने 10 सालों में कितने झुग्गी वालों का घर बेहतर किया है, तो आप झुग्गी वालों के खिलाफ सारे मुकदमे वापस ले लो.’
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा है कि, ‘अमित शाह अदालत में एफिडेविट देकर कहें है कि झुग्गी वालों के मुकदमे वापस लेंगे और जहां से झुग्गियां तोड़ी हैं, वहां उन्हें लाकर वापस बसाएंगे. वही जिनको आपने उजाड़ा था, उन्हें उनकी जमीन पर वापस बसाओ. और जब तक उनके पक्के मकान का बंदोबस्त नहीं कर देते, उन्हें वही बसाओ. अगर आप ऐसा कर दोगे तो अरविंद केजरीवाल चुनाव ही नहीं लड़ेगा. अगर आप ऐसा नहीं करोगे तो केजरीवाल चुनाव लड़ेगा और झुग्गी वालों के लिए ढाल बनकर हमेशा ही खड़ा रहेगा.’

 

CM आतिशी ने चुनाव लड़ने के लिए लोगों से मांगी मदद देखें वीडियो

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *