एवीएन न्यूज खेल डेस्क नई दिल्ली: भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल का डेंगू टेस्ट पॉजिटिव आया है. जिसके बाद रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड कप का पहला मैच में उनका खेलना संदिग्ध बना हुआ है. टीम प्रबंधन शुक्रवार को कुछ जांच के बाद स्टार बल्लेबाज की उपलब्धता पर फैसला करेगा. वह विश्व कप से पहले मैच में ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ मैच से पहले बीमार हो गए हैं. ऐसे में यह इंडियन टीम के लिए भयंकर झटका माना जा रहा है. हालांकि, वो पहला मैच खेल पाएंगे या नहीं? इस बारे में स्थ‍ित‍ि अभी साफ नहीं है, पर बीसीसीआई (BCCI ) की मेडिकल टीम इस स्टार बल्लेबाज की तबीयत पर लगातार नजर रख रही है.

इंडियन टीम रविवार को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप अभ‍ियान की आगाज करेगी. ऐसे में इस मैच से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के बिना मैदान में उतर सकती है. कई मीड‍िया रिपोर्टों में यह बात सामने आई है क‍ि टीम इंडिया के इस स्टार बल्लेबाज ने गुरुवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में टीम टीम इंडिया के नेट यानी प्रैक्टिस सेशन में भी ह‍िस्सा नहीं लिया था. इसके बाद उनके डेंगू संबंध‍ित टेस्ट (जांच ) किए गए, जिसके बाद उनका इलाज चल रहा है.

वहीं इस मामले से जुड़े लोगों ने कहा है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट लगातार शुभमन गिल की तबीयत को मॉन‍िटर कर रहा है. शुक्रवार (फ्राइडे) को एक और बार का टेस्ट यानी जांच किया जाएगा. इसके बाद ही यह तय हो पाएगा कि शुभमन गिल कंगारू यानी ऑस्ट्रेलिया टीम के ख‍िलाफ खेलने उतरेंगे या नहीं.

पारी का आगाज फिर कौन करेगा, ईशान किशन है बड़े दावेदार?

स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल चेन्नई के चेपॉक में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने नहीं उतर पाते हैं तो बड़ा सवाल यह है कि टीम इंडिया के लिए इस मैच में ओपन‍िंग कौन करेगा? ऐसे में उनकी जगह विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन रोह‍ित शर्मा के साथ इस महत्वपूर्ण मैच में ओपन कर सकते हैं.

वहीं एक और दावेदार स्टार बल्लेबाज केएल राहुल भी हैं, क्योंकि एश‍िया कप में वापसी के बाद वो धमाकेदार फॉर्म में चल रहे हैं. लेकिन, किसी भी सूरत में यद‍ि शुभमन ग‍िल खेलने नहीं उतरे तो यह भारतीय टीम के लिए तगड़ा झटका होगा.

शुभमन गिल ने इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार दोहरा शतक जड़ा था. वेस्टइंडीज दौरे के खराब प्रदर्शन को अगर छोड़ द‍िया जाए तो उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है. इंडियन प्रीमियर लीग यानी (IPL ) 2023 में तो वो अलग ही रंग में थे. जहां वो 890 रनों के साथ इस सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले ख‍िलाड़ी रहे. हाल ही में खत्म हुए एशिया कप में भी उन्होंने शानदार 302 रन बनाए. शुभमन गिल की पिछली कुछ पारियों में उनका स्कोर कुछ इस तरह से है 104, 74, 27*, 121, 19, 58 और 67* रहा है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *