SRH vs RR Live score IPL 2025: आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग /IPL) 2025 के मैच नंबर-2 में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच टक्कर है. वही यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है.

मुकाबले में SRH ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 287 रनों का टारगेट दिया है. हैदराबाद ने 6 विकेट पर 286 रन बनाए. ये आईपीएल के इतिहास में किसी भी टीम का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा है. आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद ने ही बनाया हुआ है. हैदराबाद ने पिछले साल आरसीबी के खिलाफ इसी मैदान पर चार विकेट पर 287 रन बनाए थे. हैदराबाद के लिए स्टार बल्लेबाज़ ईशान किशन ने नाबाद शतक (106) जड़ा.

सनराइजर्स  (SRH) की शुरुआत काफी धमाकेदार रही. ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने 19 गेंदों पर 45 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप की. अभिषेक 11 बॉल पर 24 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें पांच चौके शामिल रहे. अभिषेक शर्मा को स्पिनर महीष तीक्ष्णा ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया. ईशान किशन के आउट होने के बाद हेड संग ईशान किशन ने मोर्चा संभाला और दोनों के बीच 38 गेंदों पर 85 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप हुई. इस दौरान ट्रैविस हेड ने 21 गेंदों पर ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. तुषार देशपांडे ने हेड को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. हेड 31 बॉल पर 67 रन बनाकर आउट हुए थे. हेड ने अपनी पारी में 9 चौके और तीन छक्के लगाए.

हेड के आउट होने के बाद ईशान किशन संग नीतीश कुमार रेड्डी ने मोर्चा संभाला. फिर दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 72 रनों की पार्टनरशिप हुई. नीतीश कुमार रेड्डी ने 30 रन बनाकर महीष तीक्ष्णा की बॉल पर आउट हुए . नीतीश के आउट होने के बाद भी राजस्थान की मुश्किलें कम नहीं हुईं क्योंकि क्रीज पर हेनरिक क्लासेन आए. क्लासेन और ईशान किशन ने मिलकर रनों की बरसात कर दी. क्लासेन 14 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए.

हेनरिक क्लासेन के आउट होने के कुछ देर बाद ईशान किशन ने अपना शतक पूरा कर लिया. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अपना पहला मैच खेल रहे ईशान किशन ने 45 गेंदों पर शतक पूरा किया. ईशान 46 गेंदों पर 106 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान ईशान किशन ने 11 चौके और दो छक्के भी लगाए. इस मुकाबले के लिए राजस्थान रॉयल्स ने अपनी प्लेइंग-11 में विदेशी खिलाड़ियों के रूप में शिमरॉन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीष तीक्ष्णा और फजलहक फारुकी को मौका दिया. दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी प्लेइंग-11 में तीन विदेशी खिलाड़ियों को जगह दी. इनमें ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन और पैट कमिंस का नाम शामिल है.

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, रियान पराग (कप्तान), नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीष तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी.

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी और सिमरजीत सिंह.

राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें जब भी आमने-सामने आई, तब दोनों ही टीमों के बीच मुकाबला काफी रोमांचक रहा है. दोनों ही टीमों के बीच लगभग बराबर की टक्कर रही है. राजस्थान रॉयल्स और हैदराबाद के बीच अब तक कुल 20 मैच खेले गए, जिसमें हैदराबाद ने 11 और राजस्थान रॉयल्स ने 9 मैच जीते हैं. जब पिछले सीजन में इन दोनों ही टीमों के बीच दो मैच खेले गए थे, तो दोनों ही मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत हासिल की थी.

राजस्थान Vs हैदराबाद H2H

कुल मैच: 20
हैदराबाद जीता: 11
राजस्थान जीता: 9

हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, सचिन बेबी, मोहम्मद शमी, एडम जाम्पा, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, राहुल चाहर, ईशान मलिंगा, हर्षल पटेल, कामिंदु मेंडिस, वियान मुल्डर, नीतीश कुमार रेड्डी, अथर्व तायडे, सिमरजीत सिंह, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी.

राजस्थान रॉयल्स का स्क्वॉड: रियान पराग (कप्तान), संजू सैमसन, शुभम दुबे, शिमरॉन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, नीतीश राणा, कुणाल सिंह राठौड़, वैभव सूर्यवंशी, वानिंदु हसारंगा, जोफ्रा आर्चर, अशोक शर्मा, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, संदीप शर्मा, महीष तीक्ष्णा, युद्धवीर सिंह.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *