MI Vs CSK Head To Head Record:
आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2025 की शुरुआत हो गई है. वही यह टूर्नामेंट 65 दिनों तक होना है और इसमें कुल 74 मुकाबले खेला जाएगा. आईपीएल 2025 सीजन का फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. वही इस बार टूर्नामेंट के प्लेऑफ मुकाबले हैदराबाद और कोलकाता में खेला जाएगा. वही क्वालिफायर-2 और फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर होगा. जबकि क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा. आज चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें आमने-सामने होंगी. वही दोनों ही टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. वही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) को आईपीएल (IPL) इतिहास की सबसे कामयाब टीमों में गिना जाता है. दोनों ही टीमों ने रिकॉर्ड 5-5 बार खिताब जीता है. लेकिन दोनों ही टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है? जब आईपीएल (IPL) इतिहास की 2 सबसे कामयाब टीमें आमने-सामने हुई है तो किसका दबदबा रहा है? बहरहाल, हम नजर डालेंगे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर.
आईपीएल में दोनों ही टीमों में किसका हेड टू हेड रिकॉर्ड बेहतर?
अब तक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) का आमना-सामना 37 बार हुआ है. जिसमें मुंबई इंडियंस (MI) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 20 बार हराया है. वहीं, मुंबई इंडियंस (MI) को 17 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह हेड टू हेड रिकॉर्ड में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुंबई इंडियंस (MI) का पलड़ा भारी रहा है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुंबई इंडियंस (MI) का बेस्ट स्कोर 219 रन रहा है. जबकि मुंबई इंडियंस (MI ) के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सर्वाधिक स्कोर 218 रन है. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुंबई इंडियंस (MI) का सबसे कम स्कोर 136 रन है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ सबसे कम स्कोर 79 रन है.
पिछले 3 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का रहा है दबदबा
वहीं, पिछले 3 मैचों पर नजर डालें तो चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का पलड़ा भारी रहा है. आईपीएल 2023 सीजन में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का 2 बार आमना-सामना हुआ है. दोनों बार चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराया है. इसके बाद आईपीएल 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराया था. वही इस तरह पिछले 3 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (MI) को हराया है. बहरहाल, आज यह देखना मजेदार होगा कि क्या सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस वापसी करेगी?

हार्दिक पंड्या (MI): 14 मैच, 4 में जीत, 10 में हार
सूर्यकुमार यादव (MI): 1 मैच, 1 में जीत, 0 हार
ऋतुराज गायकवाड़ (CSK): 14 मैच, 7 में जीत, 7 में हार .
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) स्क्वॉड: रिटेन- ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, मथीशा पथिराना , शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा .
खरीदे – डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, आर. अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम करन, अंशुल कंबोज, शेख रशीद,मुकेश चौधरी, दीपक हुड्डा, नाथन एलिस, जेमी ओवर्टन, कमलेश नागरकोटी, गुरजपनीत सिंह, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ.
मुंबई इंडियंस (MI) स्क्वॉड: रिटेन- हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह , तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव.
खरीदे- ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान (रिप्लेसमेंट), विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिचेल सेंटनर, रीस टॉप्ली, कृष्णन श्रीजीत, राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, कॉर्बिन बॉश (रिप्लेसमेंट), विग्नेश पुथुर.