AVN News , IPL 2024, RCB vs CSK : आईपीएल (IPL) के 17वें सीजन के मैच नंबर-68 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 27 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही आरसीबी ने प्लेऑफ में एंट्री ले ली है. इस मुकाबले के जरिए ही प्लेऑफ में जाने वाली चौथी टीम का फैसला होना था कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी थी.
वही टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5 विकेट पर 218 रन बनाए. कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे. वही पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 29 गेंदों पर 47 रन बनाए. विराट कोहली ने इस दौरान 3 चौके और 4 छक्के लगाए. विराट कोहली-डु प्लेसिस के बीच पहले विकेट के लिए 78 रनों की पार्टनरशिप हुई जिसने बड़े स्कोर की नींव रखी. विराट कोहली-डु प्लेसिस के बाद कैमरन ग्रीन और रजत पाटीदार का जलवा देखने को मिला था.
कैमरन ग्रीन ने नाबाद 38 रन बनाए. वही इस दौरान उन्होंने 18 गेंदों का सामना किया और 3 छक्के के अलावा 3 चौके भी लगाए. वहीं रजत पाटीदार ने 4 छक्के और 2 चौके की मदद से 23 गेंदों पर 41 रनों का योगदान दिया. दिनेश कार्तिक (14) और ग्लेन मैक्सवेल (16) ने भी आखिरी ओवरों में तूफानी बैटिंग की. सीएसके के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.
आज के मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों में बड़े बदलाव हुए. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कीवी ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर को टीम में शामिल किया है. सेंटनर ने मोईन अली की जगह ली, जो कि स्वदेश लौट चुके हैं. वही आरसीबी ने ग्लेन मैक्सवेल को प्लेइंग-11 में शामिल किया क्योंकि इंग्लिश ऑलराउंडर विल जैक्स भी स्वदेश यानी अपने वतन लौट चुके हैं.
आज के इस मैच में बारिश का भी खलल पड़ा है. और भारतीय मौसम विभाग ने शनिवार (18 मई) को तेज़ बारिश की भविष्यवाणी भी की थी. हालांकि अच्छी खबर ये है कि फिलहाल कोई बारिश नहीं हो रही है. वही अगर मैच नहीं हो पाता है तो चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. यदि मैच होता है तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम 18 रन से या 11 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज करनी होगी.
धोनी के IPL में कुछ अदभुद रिकॉर्ड, जिन्हे जानना आपके लिए है बहुत जरूरी
आईपीएल के इतिहास में सीएसके और आरसीबी का हेड टू हेड
वैसे देखा जाए तो आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अबतक 32 मुकाबले खेले गए हैं. वही इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 21 मुकाबले जीते, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10 मैचों में ही जीत हासिल की. एक मैच बेनतीजा भी रहा. वही इस मैदान पर सीएसके ने आरसीबी से सिर्फ एक मैच हारी है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीप), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महीश तीक्ष्णा.