AVN News, IPL 2024, RCB vs CSK Live Score: आईपीएल (IPL) के 17वें सीजन के मैच नंबर-68 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टक्कर है. वही दोनों ही टीमों के बीच आज का यह मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में है. इस मुकाबले में आरसीबी (RCB) टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही है. आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 142 से ज्यादा रन बना लिए हैं. कैमरन ग्रीन और रजत पाटीदार क्रीज पर मौजूद हैं. और इस मुकाबले के जरिए ही प्लेऑफ में जाने वाली चौथी टीम का फैसला भी होगा. आप को बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है.

आईपीएल

आज के मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों में बड़े बदलाव हुए. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कीवी ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर को टीम में शामिल किया है. सेंटनर ने मोईन अली की जगह ली, जो कि स्वदेश लौट चुके हैं. वही आरसीबी ने ग्लेन मैक्सवेल को प्लेइंग-11 में शामिल किया क्योंकि इंग्लिश ऑलराउंडर विल जैक्स भी स्वदेश यानी अपने वतन लौट चुके हैं.

आज के इस मैच में बारिश का भी खलल पड़ा  है. और भारतीय मौसम विभाग ने शनिवार (18 मई) को तेज़ बारिश की भविष्यवाणी भी की थी. हालांकि अच्छी खबर ये है कि फिलहाल कोई बारिश नहीं हो रही है. वही अगर मैच नहीं हो पाता है तो चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. यदि मैच होता है तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम 18 रन से या 11 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज करनी होगी.

धोनी के IPL में कुछ अदभुद रिकॉर्ड, जिन्हे जानना आपके लिए है बहुत जरूरी

आईपीएल के इतिहास में सीएसके और आरसीबी का हेड टू हेड

वैसे देखा जाए तो आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अबतक 32 मुकाबले खेले गए हैं. वही इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 21 मुकाबले जीते, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10 मैचों में ही जीत हासिल की. एक मैच बेनतीजा भी रहा. वही इस मैदान पर सीएसके ने आरसीबी से सिर्फ एक मैच हारी है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीप), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज.

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महीश तीक्ष्णा.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *